Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
कुल्हड़ कपल कुछ दिन पहले तक तो रोते हुए यह कहते नजर आ रहे थे कि उनकी आमदनी बिल्कुल कम हो चुकी है लेकिन अब हाल ही में दोनों पहाड़ों की हसीन वादियों में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर की जिंदगी एक वायरल एमएमएस ने पूरी तरह से बदल दी थी और इन दोनों के खाने के लाले पर गए थे लेकिन ऐसा लगता है कि अब यह दोनों फिर से अपनी पुरानी दिनचर्या में आ गए हैं और इसी वजह से एक दूसरे के साथ अब दोनों खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।