Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
भक्ति योग और गीता-ज्ञान की निर्मल धारा को एक नई गति देने वाले महान संत, ISKCON के संस्थापक श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन!
उन्होंने अपनी जीवन साधना से विश्व भर में भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और कृष्ण-भक्ति का प्रचार-प्रसार किया और लाखों श्रद्धालुओं को इस मार्ग से जोड़ने का महान कार्य किया।
उनका जीवन और उनके कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
पूज्य संत, अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी के 425वें पावन अवतरण दिवस के अवसर पर आज जनपद चंदौली में आयोजित जन्मोत्सव समारोह में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
बाबा कीनाराम जी दिव्य विभूति थे, उनकी साधना राष्ट्र व लोक-कल्याण में समर्पित रही।
अघोर पीठ से जुड़े हुए सभी भक्तगण का हार्दिक अभिनंदन!