5 w - übersetzen

जिंदगी की यात्रा भी विचित्र है,

बिना कुछ लिए आते है सब पाने के लिए झगड़ते है, अंत मे सब छोड़कर चले जाते हैं...!!💛

image
5 w - übersetzen

⚡ देश बदलने के जुमलों से सत्ता तक पहुंचे थे,लेकिन अब हालात ऐसे कर दिये कि उनको बदलने की ज़रूरत है।

बेरोज़गारों की भीड़ बढ़ रही है,महंगाई ने मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है। पर सत्ता "इवेंट और इमेज" बिल्डिंग में व्यस्त है।

चुनाव आते हैं तो नारे(जुमले) बदल जाते हैं,
पर नौकरी, शिक्षा और न्याय के सवाल पर कोई जवाब नहीं मिलता है। युवाओं को “अवसर” नहीं, बस “वायदों” का लॉलीपॉप मिलता है।
सरकार विकास के आंकड़े दिखा रही है,पर यथार्थ में युवा बेरोजगारी के आँकड़ों में गुम हैं।किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, बल्कि उम्मीदें आधी रह गईं।

और जब जनता निष्पक्ष चुनाव की बात करती है,
तो उसे “एंटी-नेशनल” कह दिया जाता है।
पर याद रखो सवाल पूछना गुनाह नहीं,लोकतंत्र की रक्षा का पहला कदम है।

अब वक्त है कि युवा तालियाँ नहीं, जवाब माँगे
क्योंकि आने वाला कल उन्हीं के हाथों में है।

याद रखिये लोकतंत्र तब नहीं मरता जब विपक्ष चुप हो जाता है, बल्कि जब जनता बोलना छोड़ देती है।

अब वक़्त है युवाओं को सोशल मीडिया से आगे बढ़कर जवाब मांगना सीखना होगा।
जय हिंद🇮🇳
नमस्कार 🙏

image
5 w - übersetzen

ये दुनिया है, बंधु ! यहां होटों से नहीं, नोटों से बात होती है, " भरोसा " करें भी तो किस पर करें ?
मिट्टी से बने लोग, कागज के टुकड़ों से बिक जाते हैं!!💔

image
5 w - übersetzen

हर संकट का निवारण और मन की शांति के लिए, इसे प्रतिदिन जाप करें

image
5 w - übersetzen

तीन बाण के धारी खाटू श्याम बाबा सभी भक्तो का बेड़ा पार लगाएंगे।

जय श्री श्याम ❤️🙏🏻

image
5 w - übersetzen

प्रातःकालीन महादेव के नाम का स्मरण करने से जीवन के सारे संकट और कष्ट दूर हो जाते है।

आपका दिन शुभ और मंगलमय हो...

हर हर महादेव ॐ नम: शिवाय 🙏🏻❤️

image
5 w - übersetzen

रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश की कृपा आप और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे।

सुबह-सुबह का निवण प्रणाम...सुप्रभात जी।

ॐ गणेश शाय नम:, गणपति बप्पा मोरया 🙏🏻❤️

image
5 w - übersetzen

सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना...💞

सालासर बालाजी की माया अद्भुत है। 👍

जय बजरंगबली, जय सालासर धाम ❤️🙏🏻

image
5 w - übersetzen

हारे का एकमात्र सहारा श्याम हमारा ❤️

जय श्री श्याम 💞🙏🏻

image
5 w - übersetzen

राजस्थान की वेशभूषा में प्रयुक्त 'कसूमल' निम्न में से कौन सा रंग होता है ?

[ RAS PRE EXAM 2025 ]

3rd Grade L-1 की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स बिना गूगल किए सही उत्तर बताओ।

image