#विधायक_आपके_द्वार
छावनी मण्डल के यशस्वी #भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सदर बाजार में घर-घर जनसंपर्क किया। हम सभी लगभग 90 घरों में गए और सबसे सीधी बात की। लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली और समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
BJP Uttar Pradesh सरकार के गौरवशाली व अत्यन्त सफल 8 वर्ष पूर्ण होने पर हमारी उपलब्धियों पर तैयार किया गया पत्रक जनता तक पहुंचाया गया।
भाजपा, जनसेवी राजनीति के लिए जानी जाती है। इसीलिए भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव में ही नहीं, बल्कि पूरे 5 वर्ष, प्रतिदिन जनता के बीच जाते हैं। भाजपा के सभी जनसेवक, जनता की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए 24/7 तत्पर रहते हैं।
मेरे साथ प्रमुख रूप से छावनी मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश गुप्ता, मा. पार्षद श्री राज कुमार दास, मंडल अध्यक्ष (भाजयुमो) श्री चंद्र प्रकाश गुप्ता (चंदू मोदी), श्री बिहारी लाल श्रीवास्तव, श्री अजित कुमार, श्री रोहित गुप्ता, श्रीमती निशा देवी, श्री संजय गुप्ता, श्री ध्रुव वाल्मीकि, श्री पिन्टु गुप्ता, श्री अवधेश कुमार, श्री महेश गुप्ता, श्री किशन सिंह, श्री नितेश गुप्ता, श्री विवेक सिंह, श्री राजकुमार, श्री संदीप पाल, श्री हिमांशु मिश्र, श्री बबलू व अन्य कार्यक्रम में उपस्थित थे।
#आपका_विधायक_आपके_द्वार #bjp4ind #bjp4up #bjp4viksitbharat #विधायक #काशी
Narendra Modi Amit Shah J.P.Nadda Rajnath Singh Sunil Bansal

