6 w - Translate

बात 1999 की है चंद्रबाबू नायडू गुस्से से तिलमिलाते हुए दिल्ली आते है और लोकसभा स्पीकर बालायोगी को बुरी तरह बंद कमरे मे खरी खोटी सुनाते है।

दरसल वाजपेयी जी की सरकार एक वोट से गिर गयी थी, उस एक वोटर की संभावना तलाश की जा रही थी। वाजपेयी सरकार के समर्थक फारुख अब्दुल्ला अपने एक सांसद को डपट रहे थे।👇👇

image
6 w - Translate

मैं शपथ लेती हूँ
जीवन में कभी भी भाजपा को वोट नहीं दूँगी,
राहुल भैया जी के साथ हूँ और हमेशा साथ रहूँगी।

image
6 w - Translate

यदि आपके पास कुछ क्षण है तो जय माता दी अवश्य कहे

image
6 w - Translate

नाम बताने वालों को फॉलो करूंगी...

image

image

image
6 w - Translate

*विश्व गोल्ड मैडल विजेता बहन नूपुर श्योराण उमरवास को हार्दिक सुभकामनाएँ🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🤘🤘🤘🤘
विश्व बॉक्सिंग कप 2025 (अस्ताना, कज़ाख़िस्तान) +80 किलोग्राम कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे भारत का परचम लहराया।🙏🏻 #updatenewshellohello

image

image

image
6 w - Translate

"ध्यान मूलं गुरु मूर्ति पूजा मूलं गुरु पदम् ।
मंत्र मूलं गुरु वाक्यं मोक्ष मूलं गुरु कृपा ॥"
आज भारत की आद्य विद्यापीठ
श्री हरिहर आश्रम, कनखल, हरिद्वार में आश्रम की सकल दैव सत्ता - गुरु सत्ता एवं दिव्य सान्निध्य में प्रातःकाल से ही देश - विदेश से आए लाखों भक्तों एवं साधकों के द्वारा श्रीगुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही श्रद्धा एवं विश्वासपूर्वक मनाया गया।
ज्ञात हो कि श्री हरिहर आश्रम कनखल, हरिद्वार सनातन धर्म के संरक्षण और संवर्धन के लिए स्थापित अखाड़ा परम्परा में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की गुरुगद्दी एक प्रमुख आध्यात्मिक केन्द्र है। यह आद्य विद्यापीठ परम कृपालु गुरुसत्ता एवं गुरु परम्परा के साथ-साथ भगवत्पाद भाष्यकार आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य की पावन प्रेरणा और भगवान श्री दत्तात्रेय की आत्मिक उपस्थिति से अनुग्रहीत है।

image