बुझ गई तपते हुए दिन की अगन
साँझ ने चुपचाप ही पी ली जलन
रात झुक आई पहन उजला वसन
प्राण तुम क्यों मौन हो कुछ गुनगुनाओ
चाँदनी के फूल चुन लो मुस्कराओ
कवि विनोद शर्मा की इस अद्भुत कल्पना को साकार करते ग्रीष्म ऋतु के कुछ दृश्य।
साल के जंगल धधकने के बाद फिर उसी हरियाली से जीवन्त हो उठे हैं। दिन भर की उमस को सांझ की प्यारी हवा उड़ा कर के जा रही है। आकाश में बादल नित नई चित्रकारियां कर रहा है। प्लूमेरिया और गुलमोहर तपती गर्मी में अपनी रंगत बिखेर रहे है। रात के स्वच्छ आकाश से बरामदे में छन छन कर आती चांद की रोशनी को छोड़कर घर के अंदर जाने का मन ही नहीं करता। ऐसे ही लम्हों को साझा करने का आज दिल हुआ आपसे...
#summervibes #travelwithmanish #ranchi #रांची

image

बुझ गई तपते हुए दिन की अगन
साँझ ने चुपचाप ही पी ली जलन
रात झुक आई पहन उजला वसन
प्राण तुम क्यों मौन हो कुछ गुनगुनाओ
चाँदनी के फूल चुन लो मुस्कराओ
कवि विनोद शर्मा की इस अद्भुत कल्पना को साकार करते ग्रीष्म ऋतु के कुछ दृश्य।
साल के जंगल धधकने के बाद फिर उसी हरियाली से जीवन्त हो उठे हैं। दिन भर की उमस को सांझ की प्यारी हवा उड़ा कर के जा रही है। आकाश में बादल नित नई चित्रकारियां कर रहा है। प्लूमेरिया और गुलमोहर तपती गर्मी में अपनी रंगत बिखेर रहे है। रात के स्वच्छ आकाश से बरामदे में छन छन कर आती चांद की रोशनी को छोड़कर घर के अंदर जाने का मन ही नहीं करता। ऐसे ही लम्हों को साझा करने का आज दिल हुआ आपसे...
#summervibes #travelwithmanish #ranchi #रांची

image

बुझ गई तपते हुए दिन की अगन
साँझ ने चुपचाप ही पी ली जलन
रात झुक आई पहन उजला वसन
प्राण तुम क्यों मौन हो कुछ गुनगुनाओ
चाँदनी के फूल चुन लो मुस्कराओ
कवि विनोद शर्मा की इस अद्भुत कल्पना को साकार करते ग्रीष्म ऋतु के कुछ दृश्य।
साल के जंगल धधकने के बाद फिर उसी हरियाली से जीवन्त हो उठे हैं। दिन भर की उमस को सांझ की प्यारी हवा उड़ा कर के जा रही है। आकाश में बादल नित नई चित्रकारियां कर रहा है। प्लूमेरिया और गुलमोहर तपती गर्मी में अपनी रंगत बिखेर रहे है। रात के स्वच्छ आकाश से बरामदे में छन छन कर आती चांद की रोशनी को छोड़कर घर के अंदर जाने का मन ही नहीं करता। ऐसे ही लम्हों को साझा करने का आज दिल हुआ आपसे...
#summervibes #travelwithmanish #ranchi #रांची

imageimage

image

image

बर्बाद गुलिस्ताँ करने को बस एक ही उल्लू काफ़ी था
हर शाख़ पे उल्लू बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्ताँ क्या होगा🙂
शौक़ बहराइची
#travelwithmanish #spottedowlet

image

बर्बाद गुलिस्ताँ करने को बस एक ही उल्लू काफ़ी था
हर शाख़ पे उल्लू बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्ताँ क्या होगा🙂
शौक़ बहराइची
#travelwithmanish #spottedowlet

image

बर्बाद गुलिस्ताँ करने को बस एक ही उल्लू काफ़ी था
हर शाख़ पे उल्लू बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्ताँ क्या होगा🙂
शौक़ बहराइची
#travelwithmanish #spottedowlet

imageimage
1 y - Traduire

यूकेलिप्टस के पेड़ मुझे कभी नहीं सुहाए। टहनियों से भरे घने छायादार वृक्षों की तुलना में इनका खालीपन मन को भी वैसा ही बना देता था। ट्रेन की खिड़की से बचपन में अक्सर आंखों के सामने से गुजरते गांवों के एक किनारे इनका जमावड़ा दिखाई दे जाता था। पत्तियों का झीना आवरण लिए इन वृक्षों पर अगर संत कबीर की नज़रें पड़तीं तो खजूर उनके इस दोहे में शायद अपनी इस बेइज्जती से बच पाता
बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर
पंथी को छाया नहीं फल लागे अति दूर
60 से 80 तक के दशक में वन विभाग सहित कई सरकारी महकमों ने पूरे देश में इस वृक्ष का रोपण किया यह सोचकर इससे पथरीली बंजर भूमि को वनों से फिर आच्छादित किया जा सकेगा। यह नीति तब तक चलती रही जब तक इसके भूमि जल स्तर पर पड़ रहे बुरे प्रभाव से संबंधित अध्ययन सामने नहीं आए थे।
पर इन पेड़ों के बारे में मेरी धारणा पिछले साल एकदम से बदल गई। यूकेलिप्टस के जंगल भी बेहद घने और सुंदर हो सकते हैं, ऐसा अनुभव मुझे मैसूर से ऊटी आते वक्त हुआ।
ऊटी से सटे हुए इलाकों में पहली बार यूकेलिप्टस के पेड़ भारी संख्या में अंग्रेजों ने 1850 के आसपास ऑस्ट्रेलिया से मंगा कर लगाए। आज़ादी के बाद भी 50 के दशक में ऊटी के कल कारखानों में लकड़ी की लुगदी की आपूर्ति के लिए इस पेड़ को घाटी और गांव के किनारों में भी लगाया गया। आज वहां स्थापित उद्योगों में इसकी लकड़ी के इस्तेमाल के साथ साथ यूकेलिप्टस के तेल को भी आप ऊटी के बाजारों में बिकता पाएंगे।
मैसूर से ऊटी के रास्ते में लगभग आधा किमी का इलाका सौ डेढ़ सौ वर्ष पूर्व लगाए यूकेलिप्टस के आसमान छूते पेड़ों से भरा पड़ा है। पचास से सौ मीटर तक ऊंचे इन पेड़ों के शीर्ष को देखने के लिए चाहे आप जितनी गर्दन टेढ़ी कर लें सफलता आपको शायद ही मिलेगी। इन पेड़ों से धूप बड़ी मुश्किल से सड़क तक छन के आती है।
हमने भी इन पेड़ों के साथ कुछ वक्त साथ गुजारा। उसी की कुछ झलकियां 😊
#travelwithmanish #ooty #ootydiaries

image
1 y - Traduire

यूकेलिप्टस के पेड़ मुझे कभी नहीं सुहाए। टहनियों से भरे घने छायादार वृक्षों की तुलना में इनका खालीपन मन को भी वैसा ही बना देता था। ट्रेन की खिड़की से बचपन में अक्सर आंखों के सामने से गुजरते गांवों के एक किनारे इनका जमावड़ा दिखाई दे जाता था। पत्तियों का झीना आवरण लिए इन वृक्षों पर अगर संत कबीर की नज़रें पड़तीं तो खजूर उनके इस दोहे में शायद अपनी इस बेइज्जती से बच पाता
बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर
पंथी को छाया नहीं फल लागे अति दूर
60 से 80 तक के दशक में वन विभाग सहित कई सरकारी महकमों ने पूरे देश में इस वृक्ष का रोपण किया यह सोचकर इससे पथरीली बंजर भूमि को वनों से फिर आच्छादित किया जा सकेगा। यह नीति तब तक चलती रही जब तक इसके भूमि जल स्तर पर पड़ रहे बुरे प्रभाव से संबंधित अध्ययन सामने नहीं आए थे।
पर इन पेड़ों के बारे में मेरी धारणा पिछले साल एकदम से बदल गई। यूकेलिप्टस के जंगल भी बेहद घने और सुंदर हो सकते हैं, ऐसा अनुभव मुझे मैसूर से ऊटी आते वक्त हुआ।
ऊटी से सटे हुए इलाकों में पहली बार यूकेलिप्टस के पेड़ भारी संख्या में अंग्रेजों ने 1850 के आसपास ऑस्ट्रेलिया से मंगा कर लगाए। आज़ादी के बाद भी 50 के दशक में ऊटी के कल कारखानों में लकड़ी की लुगदी की आपूर्ति के लिए इस पेड़ को घाटी और गांव के किनारों में भी लगाया गया। आज वहां स्थापित उद्योगों में इसकी लकड़ी के इस्तेमाल के साथ साथ यूकेलिप्टस के तेल को भी आप ऊटी के बाजारों में बिकता पाएंगे।
मैसूर से ऊटी के रास्ते में लगभग आधा किमी का इलाका सौ डेढ़ सौ वर्ष पूर्व लगाए यूकेलिप्टस के आसमान छूते पेड़ों से भरा पड़ा है। पचास से सौ मीटर तक ऊंचे इन पेड़ों के शीर्ष को देखने के लिए चाहे आप जितनी गर्दन टेढ़ी कर लें सफलता आपको शायद ही मिलेगी। इन पेड़ों से धूप बड़ी मुश्किल से सड़क तक छन के आती है।
हमने भी इन पेड़ों के साथ कुछ वक्त साथ गुजारा। उसी की कुछ झलकियां 😊
#travelwithmanish #ooty #ootydiaries

image