1 y - Translate

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2024 बासुकिनाथ में सावन की पहली सोमवारी पर अरघा में जल डालने के लिए बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह दो बजे से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा। मंदिर प्रबंधन के अनुसार करीब 43 हजार से अधिक कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की। मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गूंजता रहा।

image
1 y - Translate

संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने बड़ा ऐलान किया है। किसान मोर्चा 1 अगस्त और 15 अगस्त को आंदोलन की तैयारी में हैं। मोर्चा हरियाणा सरकार के विरोध में 1 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करेगा। किसान मोर्चा ने कहा कि उन्हें आंसू गैस और गोलियों से रोका गया था, इसके विरोध में वे प्रदर्शन करेंगे। 1 अगस्त को किसान जींद और पिपली में प्रदर्शन करेंगे, इसके बाद 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इस दौरान किसान नए आपराधिक कानून की प्रतियां भी जलाएंगे।

किसानों ने कहा है कि वे एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार का कहना है कि इससे अर्थव्यवस्था पर बोझ पड़ेगा, लेकिन हमने आर्थिक विशेषज्ञों से इस मामले पर बात की है और उनका कहना है कि यह सच नहीं है। किसानों का यह भी कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सीमाओं को बंद रखा गया है। किसानों ने कहा है कि जब भी सीमा खुलेगी हम अपनी ट्रॉलियों के साथ दिल्ली में प्रवेश करेंगे। बता दें, किसान काफी समय से फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी की मांग पर अड़े हैं। किसान लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

#farmerprotest #newsupdates #tractormarch

image
1 y - Translate

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार 1.5 लाख सरकारी रिक्तियों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरेगी और इनमें से 65 हजार पदों को अगले दो साल में भरने का लक्ष्य है। राज्यपाल ने यह टिप्पणी ओडिशा की नवनिर्वाचित 17वीं विधानसभा के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही।
ओडिशा सरकार मेक इन ओडिशा पर देगी जोर
रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि ओडिशा को विनिर्माण केंद्र में तब्दील करने के लिए राज्य सरकार ऑटोमोबिल, इलेक्ट्रिक वाहन (EV), सेमीकंडक्टर और IT/ITES को ‘मेक इन ओडिशा’ पहल के तहत प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से 2029 तक करीब 3.5 लाख नौकरियां सृजित होंगी, जिससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और पूरे राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
#odishanews #raghubardas #jobs

image

image

image

image
1 y - Translate

Good afternoon

image
1 y - Translate

Me and Bhavesh

image
1 y - Translate

Jungle kis chij ke ped hai

image
1 y - Translate

आज सुबह का राम राम सा आप सभी को....❤️🙏
#चाय तैयार हैं सा पियो तो.....☕

image