Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
काशीश्वरं सकलभक्तजनार्तिहारं
विश्वेश्वरं प्रणतपालनभव्यभारम्।
रामेश्वरं विजयदानविधानधीरं
गौरीश्वरं वरदहस्तधरं नमामः॥
श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पुण्य अवसर पर आज पावन नगरी काशी में बाबा श्री विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अखिल विश्व का कल्याण हो, सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि का वास हो, देवाधिदेव महादेव से यही कामना है।
हर हर महादेव!
काशीश्वरं सकलभक्तजनार्तिहारं
विश्वेश्वरं प्रणतपालनभव्यभारम्।
रामेश्वरं विजयदानविधानधीरं
गौरीश्वरं वरदहस्तधरं नमामः॥
श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पुण्य अवसर पर आज पावन नगरी काशी में बाबा श्री विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अखिल विश्व का कल्याण हो, सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि का वास हो, देवाधिदेव महादेव से यही कामना है।
हर हर महादेव!
काशीश्वरं सकलभक्तजनार्तिहारं
विश्वेश्वरं प्रणतपालनभव्यभारम्।
रामेश्वरं विजयदानविधानधीरं
गौरीश्वरं वरदहस्तधरं नमामः॥
श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पुण्य अवसर पर आज पावन नगरी काशी में बाबा श्री विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अखिल विश्व का कल्याण हो, सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि का वास हो, देवाधिदेव महादेव से यही कामना है।
हर हर महादेव!
माँ भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि!
भारत माता की सेवा को समर्पित आपका त्यागपूर्ण बलिदानी जीवन असंख्य युवाओं को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्ण स्वराज्य के लिए ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध क्रांति की लौ प्रज्वलित करने वाले राष्ट्रवादी चिंतक, 'लोकमान्य' बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
आपके कालजयी विचार, रचना-संसार और त्यागमय जीवन हम सभी के लिए पथ प्रदर्शक हैं।
👉डेविड मिलर ने कहा :- "सूर्यकुमार यादव का कैच आज भी मेरे सपने में आता हैं, वह कैच नहीं मैच था।
सच में सूर्या के कैच ने ही भारत को हारा हुआ मैच जीता दिया इसलिए कह सकते हैं की ये कैच नहीं मैच था, क्योकि ये असंभव से दिखने वाला कैच को सूर्या ने काफी आसान बना दिया,
पहले तो दौड़ते हुए सूर्या ने गेंद को बाउंडरी के बाहर छक्का जाने से रोका, फिर अपने शरीर को संतुलित करते हुए हवा में ही खुद बॉउंडरी के बाहर जाते हुए गेंद को अंदर फेंका फिर कूद कर उस कैच को आराम से पकडा, जो मुश्किल कैच लग रहा था उसे आसान बना दिया सूर्या ने,
मिलर ने ये बिल्कुल सही कहा की सूर्यकुमार का कैच उनके सपने में आता होगा क्योकि यदि वो छक्का चला गया होता तो वहाँ से मैच जीता देते मिलर ।👇