Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम ने एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 108 रन पर सिमट गई। भारत की गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट, रेणुका सिंह ने 14 रन देकर 2 विकेट, पूजा वस्त्रकर ने 31 रन देकर 2 विकेट और श्रेयंका पाटिल ने 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
109 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 57 गेंदों में 85 रनों की शानदार साझेदारी की। स्मृति ने 31 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 45 रन बनाए, जबकि शेफाली ने 29 गेंदों में 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 40 रन बनाए। भारत ने 14.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दीप्ति शर्मा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
भारत की बेटियों को पाकिस्तान पर इस ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई! 🎉