1 y - Traducciones

योग गुरु बाबा रामदेव ने भी अनंत अंबानी के साथ किया डांस।

बाबा रामदेव का ये डांस जमकर हो रहा है वायरल।

नेटीजेन्स पूछ रहे हैं, बाबा योग कर रहे हैं या डांस !

इस्लामिक देशों से खजूर भारत आते है और हम ये खजूर सेहत के लिए और उपवास मे खाते है। क्या हमे ये खाना चाहिए? क्या ये पवित्र है? खाड़ी से एक्सपोर्ट होने के लिये पेकिंग के पहले का दृश्य।

क्या अब भी आप खजूर खाएंगे?

1 y - Traducciones

शिवानी कुमारी को सपोर्ट करे 🙏🙏
कौन हैं शिवानी कुमारी? 'बिग बॉस OTT 3' की कंटेस्टेंट को पड़ोसी बोलते थे पागल और मां भी चली गई थी छोड़कर,
बिग बॉस ओटीटी 3' का 21 जून से धमाकेदार आगाज हो गया है। बिग बॉस के घर में 16 कंटेस्टेंट्स एंट्री कर चुके हैं, जिनके नाम सामने आ चुके हैं।
ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो गया है जहां तक, हर बार की तरह इस बार भी ओटीटी वाले बिग बॉस में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से लेकर यूट्यूबर्स का बोलबाला है।
बस एक्टिंग की दुनिया से तीन-चार नाम ही शामिल किए गए हैं। इस बार के कंटेंस्टेंट्स में एक नाम शिवानी कुमारी का भी है, जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है कि वह कौन हैं?
शिवानी कुमारी अपने गांव में रहकर सोशल मीडिया कंटेंट बनाती हैं और सनसनी बन गई हैं। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं:
Bigg Boss OTT 3 को अनिल कपूर होस्ट करेंगे और वह पहले ही कह चुके हैं कि वह इसे अपने स्टाइल में आगे लेकर बढ़ेंगे और सबके होश उड़ाएंगे।
चलिए अब बताते हैं कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी के बारे में, जिन्हें मेकर्स ने भी देसी छोरी बताया है।
देसी छोरी' शिवानी कुमारी मचाएंगी धमाल
मेकर्स ने Shivani Kumari का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें वह पिंक कलर के सूट-सलवार में नजर आईं
और कहती हैं- आपने शहर की गोरी तो बहुत देखी होंगी, लेकिन अब गांव की देसी छोरी देखने की बारी है। किसी ने कहा कि लड़की है, क्या कर पाएगी तो मैंने कहा कि हैलो, होल्ड माय कैमरा, 'बिग बॉस' के घर में सबको एंटरटेन करके दिखाऊंगी।'
यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं और पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह अपने गांव में रहकर ही मजेदार रील्स बनाती हैं, जिनमें कॉमेडी भी होती है।
उनके वीडियो ब्लॉग्स काफी पसंद किए जाते हैं, तभी तो एक-एक वीडियो पर लाखों व्यूज हैं।
लोग मारते थे ताने आज शिवानी कुमारी अपने दम पर लोकप्रियता पा रही हैं और 'बिग बॉस' तक भी पहुंच गई हैं,
पर कभी ऐसा भी वक्त देखा, जब उनके पास अच्छे स्लीपर खरीदने तक के पैसे नहीं थे। शिवानी कुमारी ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक वीडियोज से शुरू की थी। 'जनसत्ता' की रिपोर्ट के मुताबिक, जब शिवानी कुमारी ने वीडियोज बनाना शुरू किया था तो पड़ोसी भी उन्हें ताने मारते थे।
मैंने टिकटोक और इंस्टाग्राम पर नाचने वालों को कभी भी ज्यादा पसंद नहीं किया क्योंकि इनमें से अधिकांश ऐसे होते हैं जो या तो अश्लीलता फहलाते हैं और अश्लील गानों पर रील बनाते हैं मगर
शिवानी कुमारी की Reels देखना मुझे पसंद है उसके पीछे वजह यह है कि
शिवानी कुमारी ने कभी भी Instagram पर अश्लील रीलें नहीं डालीं और जो सबसे बड़ी बात है वो ये है कि
शिवानी कुमारी की Reels और ब्लॉग्स हमेशा ही नेचुरल रहे हैं, शिवानी ने कभी भी दिखावा नहीं किया।
शिवानी कुमारी इटावा के पास अरियारी गांव की रहने वालीं हैं तो उनकी भाषा और उनकी सादगी से लोग खुद को बहुत ही जल्दी कनेक्ट कर लेते हैं और
यही वजह है कि शिवानी कुमारी आज भी इतनी पॉपुलर हैं और अब Bigg Boss भी जीतने जा रहीं हैं।
#shivani #shivanikumari #shivanikumariofficial #shivani #bigbossott #bigbossottseason3 #viralphoto #viralpost2024

image
1 y - Traducciones

🍂बंदउँ नाम राम रघुबर को।
हेतु कृसानु भानु हिमकर को॥
बिधि हरि हरमय बेद प्रान सो।
अगुन अनूपम गुन निधान सो॥🍂
❣️मेरे राम❣️

image
1 y - Traducciones

Good Morning all & it's #sarfira day now
We #bengalakkians are ready for Sarfira #fdfs & also celebration.🤞

image
1 y - Traducciones

हारकर भी सेमी फाइनल मे पहुंची भारत कोई कंजूस होगा जो बधाई न दे 🥰🥰🥰

image
1 y - Traducciones

क्या आपने AC में लगे एक,दो या तीन टन के बारे में सुना है ? और क्या आपको मालूम है कि इसका मतलब क्या होता है ?इसके साथ ही क्या आप एक स्टार, तीन स्टार या फिर पांच स्टार वाले AC के बीच का अंतर जानते हैं। अगर नहीं, तो हम आज आपको इसी AC के बारे में विस्तार से बताएँगे।

जैसा की हम सभी जानते हैं कि AC दो प्रकार का होता है। पहला -विंडो AC , दूसरा - स्प्लिट AC .

जब आप किसी शॉप में AC खरीदने जाते हैं, और दुकानदार आपको यह बताता है कि यह AC एक टन की है। तो आप समझ जाये कि इसका मतलब यह है…

image

image
1 y - Traducciones

बरसात में अपनी कार या मोटर साइकिल धीमे चलाये, आपके पास दो वाहन हो सकते हैं मगर हर बच्चे के पास 2 ड्रेस नहीं...

image
1 y - Traducciones

इस फोटो में बहुत गहराई छुपी हुई है जिसे समझ आया तो हमे भी बताये

image