1 y - çevirmek

दिलीप सिंह राणा, जिन्हें 'द ग्रेट खली' के नाम से जाना जाता है, ने अपनी रेसलिंग से पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया। 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के धिरैना में जन्मे खली रेसलिंग में आने से पहले पंजाब पुलिस में काम करते थे। खली की लंबाई 7 फुट 1 इंच है और उनका वजन 157 किलो है। उनके सीने की चौड़ाई 63 इंच है। बचपन से ही उन्हें एक्रोमेगली नाम की बीमारी थी, जिसकी वजह से उनका शरीर असाधारण तरीके से बढ़ा। खली के दादा की लंबाई भी 6 फुट 6 इंच थी।
साल 2001 में रेसलिंग के दौरान खली ने ब्रायन ओंग नाम के एक रेसलर को इतनी जोर से पटका कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद प्रमोशनल कंपनी ने ब्रायन के परिवार को 1.3 मिलियन डॉलर का मुआवजा दिया था। द ग्रेट खली ने रेसलिंग की दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ी माने जाने वाले अंडरटेकर को सिर्फ मुक्के बरसाकर ही बेहोशी की हालत में ला दिया और जीत दर्ज की। खली ने पहली बार अंडरटेकर को 7 अप्रैल 2006 में हराया था।
खली कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने 'रामा-द सेवियर', 'कुश्ती' जैसी फिल्मों में काम किया और 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया। खली को 'द पंजाबी मॉन्सटर', 'द पंजाबी प्लेब्वॉय' और 'द प्रिंस ऑफ द लैंड ऑफ 5 रिवर्स' के नाम से भी जाना जाता है।
द ग्रेट खली की जिंदगी और उनकी उपलब्धियाँ न केवल रेसलिंग की दुनिया में बल्कि मनोरंजन की दुनिया में भी उन्हें एक विशेष स्थान दिलाती हैं। 🌟

image
1 y - çevirmek

पद्म भूषण पुरस्‍कार विजेता र्स्‍वगीय पंजाबी सिंगर गुरमीत बावा का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। बावा परिवार के लिए बॉलीवुड अभिनेता ने दरियादिली दिखाई है। जैसे ही अभिनेता को इस बात का पता चला अभिनेता ने ग्‍लोरी बावा के अकाउंट में 25 लाख रुपये ट्रांसफर करा दिए। इस बात की पुष्टि ग्लोरी बावा ने की है। बता दें कि, कॉलेज प्रोफेसर रहीं ग्लोरी ने बताया कि नौकरी छूट जाने के बाद उन्होंने एक दिन परेशान होकर इंटरनेट मीडिया व कुछ निजी चैनलों पर पंजाब छोड़ने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने किसी से आर्थिक मदद नहीं मांगी थी बल्कि विभिन्न प्रकार के होने वाले कार्यक्रमों में बुलाकर काम मांगा था। इशारों-इशारों में ग्लोरी ने बताया कि यह फाइनेंशियल हेल्प से कहीं ज्यादा है। ग्लोरी ने खुलासा किया कि, अक्षय कुमार ने इस मदद को मदद का नाम देने से इंकार किया है। वहीं एक्टर ने कहा कि, 'यह कोई मदद नहीं है, बल्कि एक पंजाबी और एक कलाकार के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है'।
#akshaykumar #padmabhushan #actor #help #humanity

image
1 y - çevirmek

हर हर महादेव🙏🚩🚩

image
1 y - çevirmek

डॉ. मनसुख मंडाविया ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारत की तैयारी की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। केंद्रीय मंत्री ने भारतीय एथलीटों को समग्र सहायता प्रदान करने के लिए समन्वय समूह की स्थापना की
#parisolympics #parisolympics2024 #india

image
1 y - çevirmek

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की पहली तस्वीर -

image

image

image
1 y - çevirmek

श्री गणेशाय नमः अमृत भाग 975, प्रातः स्मरणीय संतो एवं प्रतिदिन इस अमृत रूपी मानसरोवर में सुन्दर हंस जैसे विहार करने वाले आप सभी आदरणीय को प्रभु श्रीराम का मन, कर्म एवं वचन से सेवक मानकर आपके चरणकमलोंमें मेरा एवं मेरे पुरे परिवार का कोटि -कोटि प्रणाम, आपका स्नेह रूपी आशीर्वाद हम सभी पर कल्पवृक्ष की छांव जैसा बना रहे तथा प्रभु के चरणों में हम सभी का नित्य नया प्रेमभाव पनपता रहे . जय जय कृपानिधान . 🙏🙏🙏 #gitapress #ramcharitmanas #tulsidas #ramayan #satsang #janjagaran #bholenat…

image
1 y - çevirmek

श्री गणेशाय नमः अमृत भाग 975, प्रातः स्मरणीय संतो एवं प्रतिदिन इस अमृत रूपी मानसरोवर में सुन्दर हंस जैसे विहार करने वाले आप सभी आदरणीय को प्रभु श्रीराम का मन, कर्म एवं वचन से सेवक मानकर आपके चरणकमलोंमें मेरा एवं मेरे पुरे परिवार का कोटि -कोटि प्रणाम, आपका स्नेह रूपी आशीर्वाद हम सभी पर कल्पवृक्ष की छांव जैसा बना रहे तथा प्रभु के चरणों में हम सभी का नित्य नया प्रेमभाव पनपता रहे . जय जय कृपानिधान . 🙏🙏🙏 #gitapress #ramcharitmanas #tulsidas #ramayan #satsang #janjagaran #bholenat…

image
1 y - çevirmek

श्री गणेशाय नमः अमृत भाग 975, प्रातः स्मरणीय संतो एवं प्रतिदिन इस अमृत रूपी मानसरोवर में सुन्दर हंस जैसे विहार करने वाले आप सभी आदरणीय को प्रभु श्रीराम का मन, कर्म एवं वचन से सेवक मानकर आपके चरणकमलोंमें मेरा एवं मेरे पुरे परिवार का कोटि -कोटि प्रणाम, आपका स्नेह रूपी आशीर्वाद हम सभी पर कल्पवृक्ष की छांव जैसा बना रहे तथा प्रभु के चरणों में हम सभी का नित्य नया प्रेमभाव पनपता रहे . जय जय कृपानिधान . 🙏🙏🙏 #gitapress #ramcharitmanas #tulsidas #ramayan #satsang #janjagaran #bholenat…

imageimage