1 y - Traduire

हर मंगलवार हनुमान मंदिर जाने वाले और चालीसा पढ़ने वाले ही “राम राम” लिखेंगे 🙏🏻

"जो यह पढे हनुमान चालीसा, होए सिद्धि साखी गोरिसा"

image
1 y - Traduire

DIG फायर जुगल किशोर तिवारी जी को सस्पेंड कर दिया गया है। आचरण नियमावली का पालन नहीं करने का मामला बताया गया है।

लेकिन क्या आप जानते हैं ये वही जाबांज अफसर हैं जिन्होंने-

-चित्रकूट के जंगलों से डकैतों का लगभग सफाया कर दिया था। इन्होंने चित्रकूट में पोस्टिंग के दौरान पूरे क्षेत्र में शांति बहाली का काम किया

-इन्होंने डकैत का लाइव एनकाउंटर किया था। ये इतने काबिल अफसर थे कि इन्होंने चित्रकूट में दुर्दांत डकैत का एनकाउंटर किया था

-ये वही अफसर हैं जिन्होंने अतीक अहमद के यहां बुलडोजर चलवा दिया था। ये बुलडोजर तब चलवाया था जब अतीक की तूती बोलती थी।

image
1 y - Traduire

जनप्रिय राजनेता, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं माननीय रक्षामंत्री श्री
@RajnathSingh
जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।
आपके कुशल नेतृत्व में भारत की सैन्य शक्ति सुदृढ़ हुई है ।
प्रभु श्रीराम जी से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुयशपूर्ण व सुदीर्घ जीवन की मंगलमय कामना करता हूँ।

image

ब्रिटेन की दयनीय हालत देख लीजिए।

जब देश में मुस्लिम घुसपैठियों का बसेरा हो जाता तो क्या होता है !

इस ट्रैफिक वाले को घुसपैठिए बुरी तरह पीट रहा है।

ट्रैफिक पुलिस का कर्मचारी मदद के लिए चिल्ला रहा है।

दिल्ली के शकूरपुर में हिंदू बच्चे को कलमा-कुरान पढ़ाया जा रहा है..

हिंदुस्थान को इस्लामीकरण करने का कार्य जोरों पर

मास्टर रिजवान ने पेरेंट्स को भी धमकाया...पेरेंट्स ने पुलिस में शिकायत की, जांच जारी

#delhi #shakarpurnews #hindu

1 y - Traduire

राजस्थान के लिए नवीन, ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व सौगातो को समर्पित सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के पूर्ण बजट 2024-25 से पूर्व मंत्रिमंडल व विधानसभा के सम्मानित सदस्यों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन के लिए आप सभी का हृदय से आभार ।

image
1 y - Traduire

राजस्थान के लिए नवीन, ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व सौगातो को समर्पित सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के पूर्ण बजट 2024-25 से पूर्व मंत्रिमंडल व विधानसभा के सम्मानित सदस्यों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन के लिए आप सभी का हृदय से आभार ।

image
1 y - Traduire

राजस्थान के लिए नवीन, ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व सौगातो को समर्पित सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के पूर्ण बजट 2024-25 से पूर्व मंत्रिमंडल व विधानसभा के सम्मानित सदस्यों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन के लिए आप सभी का हृदय से आभार ।

imageimage

image
1 y - Traduire

हमारा संकल्प - आपणो अग्रणी राजस्थान

अमृत काल खंड में विकसित राजस्थान 2047 की संकल्पना को साकार करने हेतु आगामी पाँच वर्षों की कार्य योजना तैयार की गई है। इसका उद्देश्य सर्वजन हिताय आधारित समावेशी विकास को प्राप्त करना है।

इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारी सरकार ने भविष्य हेतु 10 संकल्प लिए हैं :-

image