Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
आज राहुल द्रविड़ के लिए हमारी नज़रों में इज़्ज़त बढ़ गई है।
अभी जब India Team वर्ल्ड कप जीतकर आई तो उसे BCCI ने 125 करोड़ रुपए का ईनाम दिया, इस ईनाम में से
15 खिलाड़ियों और हेड कोच राहुल द्रविड़ को 5-5 करोड़ दिया मगर
राहुल द्रविड़ ने ये 5 करोड़ की राशि लेने से मना कर दिया और कहा कि जितनी राशि बॉलिंग कोच, बैटिंग कोच और फील्डिंग कोच को दी जाए उतनी ही मुझे चाहिए फिर
राहुल द्रविड़ को भी अन्य कोचों के बराबर 2.5 करोड़ रुपए की राशि दी गई।
महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे Legends कुछ करोड़ रुपए के लिए सट्टा खिलाते और कैंसर बेचते हैं उस दौर में राहुल द्रविड़ ने 2.5 करोड़ रुपए ठुकरा दिए...😊👌