1 y - Tradurre

केदारनाथ विधानसभा की लोकप्रिय विधायक श्रीमति शैलारानी रावत जी के असामयिक निधन से मन दुःखी है। उनकी आत्मा की शांति के लिए माँ गंगा से प्रार्थना करता हूँ। भगवान उनके परिजनों को इस कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करे।।
ॐ शांतिः

image
1 y - Tradurre

जो युवा 2014 में 20 वर्ष के बेरोज़गार थे वो तीसरे कार्यकाल की समाप्ति (अगर पूरा हुआ) यानी 2029 तक 35 वर्ष के होंगे.

बाक़ी अपने मोदीजी 2047 तक का विज़न बना चुके हैं…

अरे डरिए मत..!

उनकी सोचिए जो 2014 में पैदा हुए होंगे!

उनको तो अपने जन्म से लेकर 33 की उम्र तक अमृतकाल भोगना होगा..!

image
1 y - Tradurre

आपणो अग्रणी राजस्थान' का बजट 2024-25

राजस्थान के सर्वांगीण एवं बहुआयामी विकास हेतु समर्पित वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर राजस्थान विधानसभा में आयोजित बजट सत्र की कार्यवाही में सहभागिता सुनिश्चित की।

#आपणो_अग्रणी_राजस्थान

image
1 y - Tradurre

आपणो अग्रणी राजस्थान' का बजट 2024-25

राजस्थान के सर्वांगीण एवं बहुआयामी विकास हेतु समर्पित वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर राजस्थान विधानसभा में आयोजित बजट सत्र की कार्यवाही में सहभागिता सुनिश्चित की।

#आपणो_अग्रणी_राजस्थान

image
1 y - Tradurre

आपणो अग्रणी राजस्थान' का बजट 2024-25

राजस्थान के सर्वांगीण एवं बहुआयामी विकास हेतु समर्पित वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर राजस्थान विधानसभा में आयोजित बजट सत्र की कार्यवाही में सहभागिता सुनिश्चित की।

#आपणो_अग्रणी_राजस्थान

imageimage

क्या इंजीनियर की नौकरी पाने के लिए "इस्लाम" की जानकारी होना जरूरी है।

जी हां, अगर आपको बंगाल में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की नौकरी पानी है तो इस्लाम की जानकारी जरूरी है।

ये आलिया यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की नौकरी का विज्ञापन है।

इस यूनिवर्सिटी को बंगाल सरकार फंड देती है, सरकार यानी हमारे-आपके टैक्स के पैसे से ये विश्वविद्यालय चलता है।

image

मेरी शिकायत की जाँच में निकला बवाना में

डिस्पेंसरी एंड मैटरनिटी हाउस की जगह पर बना दी अवैध मस्जिद
@LtGovDelhi
कब टूटेगी?

अवैध अतिक्रमण को हटवाने के समर्थन मे आज पूरा देश Repost करेगा

दिल्ली बरबाद कर दी अवैध अतिक्रमणों ने

हॉस्पिटल ✖️ | मस्जिद ✔️ = रूहानी इलाज

1 y - Tradurre

हर मंगलवार हनुमान मंदिर जाने वाले और चालीसा पढ़ने वाले ही “राम राम” लिखेंगे 🙏🏻

"जो यह पढे हनुमान चालीसा, होए सिद्धि साखी गोरिसा"

image
1 y - Tradurre

DIG फायर जुगल किशोर तिवारी जी को सस्पेंड कर दिया गया है। आचरण नियमावली का पालन नहीं करने का मामला बताया गया है।

लेकिन क्या आप जानते हैं ये वही जाबांज अफसर हैं जिन्होंने-

-चित्रकूट के जंगलों से डकैतों का लगभग सफाया कर दिया था। इन्होंने चित्रकूट में पोस्टिंग के दौरान पूरे क्षेत्र में शांति बहाली का काम किया

-इन्होंने डकैत का लाइव एनकाउंटर किया था। ये इतने काबिल अफसर थे कि इन्होंने चित्रकूट में दुर्दांत डकैत का एनकाउंटर किया था

-ये वही अफसर हैं जिन्होंने अतीक अहमद के यहां बुलडोजर चलवा दिया था। ये बुलडोजर तब चलवाया था जब अतीक की तूती बोलती थी।

image
1 y - Tradurre

जनप्रिय राजनेता, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं माननीय रक्षामंत्री श्री
@RajnathSingh
जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।
आपके कुशल नेतृत्व में भारत की सैन्य शक्ति सुदृढ़ हुई है ।
प्रभु श्रीराम जी से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुयशपूर्ण व सुदीर्घ जीवन की मंगलमय कामना करता हूँ।

image