6 w - Translate

Muskaan Power Infrastructure Ltd" is highly recognized for its high-quality range of Compact / Power Substation Transformers.
CONTACT NOW FOR BETTER DEALS -
+91 9915703061
EMAIL: INFOmuskaan power.COM
WEBSITE:WWW.MUSKAANPOWER.COM
#cementplant #tubemills #rollingmills #ricemills #flourmills #riceshellers #foodprocessin****its #transformers #ricemills #voltagecontrolles

image
6 w - Translate

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने हाल ही में अपनी पत्नी और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के लिए एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में राघव ने परिणीति को ‘Bestest Mommy in Town’ कहकर संबोधित किया और उनके जीवन की खूबसूरत यात्रा — गर्लफ्रेंड से पत्नी और अब माँ बनने तक — का जश्न मनाया। ❤️

राघव ने लिखा, “क्या शानदार सफर रहा है — गर्लफ्रेंड से पत्नी और अब हमारे छोटे बेटे की माँ बनने तक।” उनके इस संदेश ने फैंस के दिलों को छू लिया और सोशल मीडिया पर लोगों ने इस प्यारे कपल को खूब बधाइयाँ दीं।

बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने पिछले साल राजस्थान के उदयपुर में शाही अंदाज़ में शादी की थी। दोनों अक्सर अपने खास पलों को फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। अब, बेटे के जन्म के बाद यह जोड़ी एक नए और खूबसूरत अध्याय की शुरुआत कर चुकी है।

फैंस और सेलेब्स दोनों ही इस कपल पर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं राघव का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर “परफेक्ट फैमिली मोमेंट” के रूप में ट्रेंड कर रहा है। 👶💫

image
6 w - Translate

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए महिलाओं को दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में नाइट शिफ्ट में काम करने की अनुमति दे दी है। सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब महिलाएं भी रात के समय काम कर सकेंगी, लेकिन इसके लिए उनकी लिखित सहमति अनिवार्य होगी। साथ ही, नियोक्ताओं को कार्यस्थल पर सुरक्षा, परिवहन और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी ताकि महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा या खतरे का सामना न करना पड़े। सरकार का कहना है कि यह कदम महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर देने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
#delhi #nightshift #womensafety #employment #delhigovernment
#fblifestyletyle

image
6 w - Translate

Muskaan Power Infrastructure Ltd" is highly recognized for its high-quality range of Compact / Power Substation Transformers.
CONTACT NOW FOR BETTER DEALS -
+91 9915703061
EMAIL: INFOmuskaan power.COM
WEBSITE:WWW.MUSKAANPOWER.COM
#cementplant #tubemills #rollingmills #ricemills #flourmills #riceshellers #foodprocessin****its #transformers #ricemills #voltagecontrolles

image
6 w - Translate

राजा भइया दिल से राजा ही नहीं महाराजा हैं 🔥🤝
कहीं भी रहो ऐसा कार्य करो जो दुनिया याद करें 🫡

सिद्धार्थ प्रताप सिंह, प्रतापगढ़: हर साल की तरह इस बार भी पूरे देश में धूम-धड़ाके के साथ दीपावली मनाई गई। इस त्‍योहार की धमक पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में भी रही। वहां रिफ्यूजी कैंप में रह रहे हिंदू शरणार्थियों ने भी रौशनी के इस त्‍योहार को पूरे उत्‍साह के साथ मनाया। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों की इसके लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई। रिफ्यूजी कैंप में रहने वाले हिंदुओं ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से राजा भैया का आभार जताया है।

आठ सालों से कर रहे आर्थिक मदद
पाकिस्‍तानी शरणार्थियों का कहना है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कुंडा विधायक राजा भैया ही ऐसे भारतीय नेता हैं जो पिछले 8 साल से उनका निस्वार्थ भाव से साथ दे रहे हैं। निखिल का कहना है कि मेरे अनाथ पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों ने आज दिवाली मनाई, इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं

आपको बता दें कि राजा भैया ने राजस्थान के जोधपुर में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान से आए इन शरणार्थी परिवारों को आर्थिक मदद दी थी और शिविर में दिवाली का आयोजन किया, जिससे पूरे शिविर में शरणार्थी हिंदुओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली थी।
ऐसे सराहनीय कार्य के लिए राजा जी आप वंदनीय हो

image
6 w - Translate

इतिहास की अजब गज़ब "यातनाएँ" और झूठे महापुरुष बनाने की fabricated कहानी का पोस्टमार्टम !!!!!

गांधीजी को उस समय के सुपर luxury आगा खाँ पैलेस में अंग्रेजों ने इतनी कठोर सजा दी कि —

संगमरमर के 10×10 बाथरूम में नहाना पड़ा,

मखमली 8×8 बिस्तर पर सोना पड़ा,

20 एकड़ के लॉन में टहलना पड़ा,

image
6 w - Translate

👏🙏 ताशकंद–2 : जो होते-होते बच गया
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में राष्ट्रपति पुतिन की भूमिका — एक अनकही कूटनीतिक गाथा मीरा शर्मा की कलम्🖊️ से :-
अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के मंच पर कभी-कभी ऐसी घटनाएँ घट जाती हैं, जो इतिहास की दिशा बदल देती हैं।
SCO (S****hai Cooperation Organisation) सम्मेलन के दौरान चीन में ऐसा ही एक क्षण आया, जिसने विश्व राजनीति की कई परतों को उजागर किया।
सूत्रों के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को फोन कर अपनी कार में साथ चलने का आग्रह किया।
राष्ट्रपति पुतिन, जो विश्व की सबसे प्रभावशाली शक्तियों में से एक हैं, उन्होंने मोदीजी के होटल के बाहर लगभग 15 मिनट प्रतीक्षा की — जो किसी भी उच्चस्तरीय कूटनीतिक कार्यक्रम में अत्यंत असामान्य है।
SCO जैसी बैठकें मिनट-टू-मिनट तय होती हैं, लेकिन पुतिन का यह व्यवहार किसी विशेष उद्देश्य या संकेत की ओर इंगित करता प्रतीत होता है।
कहा जाता है कि पुतिन की कार ने 30 मिनट तक होटल के आसपास चक्कर लगाए। यह कदम सामान्य प्रोटोकॉल से हटकर था।
यदि आप दोनों नेताओं की कार में ली गई तस्वीरों को गौर से देखें, तो उनके चेहरों पर एक गहरी, चिंतनशील गंभीरता स्पष्ट झलकती है।

image

image

image

imageimage