7 w - Traduire

जन्मदिन मुबारक हो लेक भाई 44 साल का 🥳🎉
मैं चाहता हूं कि मेरे खाते में पैसा ग्रे हो जाए।
(क्योंकि मैं कितना भी विथड्रॉ कर लूं, खत्म नहीं करूंगा) 😌😂🥰

image
image
image
7 w - Traduire

|| भोजपुरी जुबली स्टार और नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने हिंदी-मराठी विवाद पर ठाकरे बंधुओं को सीधे ललकारा है। गैर-मराठियों पर हो रहे हमलों के खिलाफ उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, "मैं हिंदीभाषी हूं, अगर ताकत है तो मुझे मुंबई से निकालकर दिखाओ!" निरहुआ का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

image
7 w - Traduire

|| Jyoti Malhotra: हरियाणा की 33 साल की व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों जासूसी के आरोप की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में उन्हें पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया गया है। अब इस मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

image
7 w - Traduire

डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को अमेरिका विरोधी नीतियों का समर्थन करने पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि नए टैरिफ नियमों की रूपरेखा तैयार करते हुए कई देशों को आधिकारिक पत्र भेजे जाएंगे।

#donaldtrump #bricsvsusa

image
7 w - Traduire

ऑपरेशन सिंदूर में राफेल की कामयाबी से बौखलाया चीन, फाइटर जेट के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चला रहा है। पाकिस्तान के झूठे दावों के बीच चीन ने राफेल की प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश की।
#rafalejets #operationsindoor #chinaexposed #indianairforce #rafalevschina #defencenews #fighterjetcontroversy #iafstrength #strategicstrike #asianetnewshindi

image

image

image

imageimage
7 w - Traduire

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के आह्वान पर चलाए जा रहे #एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान के अंतर्गत आज शिवाजी नगर कॉलोनी स्थित उद्यान संख्या-01 में पौधरोपण किया।
उद्यान में सिंदूर, कनेर, गुड़हल सहित विभिन्न प्रकार के पुष्पीय पौधों का रोपण किया, जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, अपितु भविष्य में यह उद्यान पुष्पों से सुसज्जित होकर सौंदर्य में भी वृद्धि करेगा।
कार्यक्रम में सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह जी, सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री बालापुरकर जी, पूर्व पार्षद श्री भरत जायसवाल जी, श्री प्रकाश पांडेय जी, श्री यशार्थ राय जी, श्री वैभव मिश्रा सहित सीआरपीएफ के जवानों एवं कॉलोनी के सम्मानित नागरिकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।

image
7 w - Traduire

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के आह्वान पर चलाए जा रहे #एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान के अंतर्गत आज शिवाजी नगर कॉलोनी स्थित उद्यान संख्या-01 में पौधरोपण किया।
उद्यान में सिंदूर, कनेर, गुड़हल सहित विभिन्न प्रकार के पुष्पीय पौधों का रोपण किया, जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, अपितु भविष्य में यह उद्यान पुष्पों से सुसज्जित होकर सौंदर्य में भी वृद्धि करेगा।
कार्यक्रम में सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह जी, सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री बालापुरकर जी, पूर्व पार्षद श्री भरत जायसवाल जी, श्री प्रकाश पांडेय जी, श्री यशार्थ राय जी, श्री वैभव मिश्रा सहित सीआरपीएफ के जवानों एवं कॉलोनी के सम्मानित नागरिकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।

image