1 y - Translate

हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए लोगों से आज अस्पताल में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है।
इस कठिन समय में राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों और उनके परिवार के साथ खड़ी है।
सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति हो, प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है।

imageimage
1 y - Translate

भारत की एकता, अखंडता व संप्रभुता के पावन प्रतीक, राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के अभिकल्पक, महान कृषि वैज्ञानिक एवं स्वाधीनता सेनानी पिंगली वेंकैया की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

image
1 y - Translate

युग प्रवर्तक, युवा संन्यासी, युवाओं के अनन्य प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
वेदांत ज्ञान और अध्यात्म की पवित्र ज्योत से आलोकित भारतीय सनातन संस्कृति को वैश्विक पटल पर उन्होंने पुनर्स्थापित किया, विश्व के लिए मानवता के कल्याण का अद्वितीय मार्ग प्रशस्त किया।
राष्ट्र व समाज की सेवा हेतु उनकी शिक्षाएं प्रेरणाप्रद हैं।

image
1 y - Translate

एक पेड़ माँ के नाम
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने #एक_पेड़_माँ_के_नाम लगाने का एक अभिनव आह्वान किया है।
इसके लिए प्रदेश वासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार एवं अभिनंदन!

image
1 y - Translate

एक पेड़ माँ के नाम
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने #एक_पेड़_माँ_के_नाम लगाने का एक अभिनव आह्वान किया है।
इसके लिए प्रदेश वासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार एवं अभिनंदन!

image
1 y - Translate

एक पेड़ माँ के नाम
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने #एक_पेड़_माँ_के_नाम लगाने का एक अभिनव आह्वान किया है।
इसके लिए प्रदेश वासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार एवं अभिनंदन!

imageimage
1 y - Translate

जा पर कृपा राम की होई ।
ता पर कृपा करहिं सब कोई ॥
जिनके कपट, दम्भ नहिं माया ।
तिनके हृदय बसहु रघुराया ॥
जय श्री राम 🙏🏻🚩
#jaishreeram #jaihanuman #bhakti #devotional #sanatandharma #spirituality

image
1 y - Translate

भारतीय टीम के T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद तीन दिग्गज क्रिकेटरों ने संन्यास का ऐलान किया कप्तान रोहित शर्मा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सर रविंद्र जडेजा ने एक साथ संन्यास लेकर अपने फैंस को तगड़ा झटका दिया

image
1 y - Translate

कल जोशीमठ में विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी श्री Lakhpat Singh Butola जी के लिए जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान मेरे साथ पूर्व विधायक श्री ललित फर्सवान जी, जिलाध्यक्ष श्री मुकेश नेगी जी, प्रदेश महासचिव आनंद रावत, हरीश परमार, अंतिशाह,विक्रम फर्सवान, श्रीमती माधवी सत्ती, राकेश रंजन,दर्शन रावत,हरेंद्र सिंह राणा, नरेश नौटियाल,कमल रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।
Indian National Congress Uttarakhand

image
1 y - Translate

कल जोशीमठ में विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी श्री Lakhpat Singh Butola जी के लिए जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान मेरे साथ पूर्व विधायक श्री ललित फर्सवान जी, जिलाध्यक्ष श्री मुकेश नेगी जी, प्रदेश महासचिव आनंद रावत, हरीश परमार, अंतिशाह,विक्रम फर्सवान, श्रीमती माधवी सत्ती, राकेश रंजन,दर्शन रावत,हरेंद्र सिंह राणा, नरेश नौटियाल,कमल रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।
Indian National Congress Uttarakhand

image