1 y - übersetzen

भारत में दुनिया की दर्ज जैव विविधता का 7-8 प्रतिशत पाया जाता है। लेकिन अगर देश इसका संरक्षण करने में, इसके स्थायी उपयोग को सुनिश्चित करने में या पीढ़ियों से संसाधनों का संरक्षण करने वाले समुदायों के लिए इसके उपयोग से होने वाले लाभों को सुरक्षित करने में असमर्थ है, तो ऐसी विविधता का क्या फायदा?
जैव विविधता के मामले में, देश में किए गए अधिकांश कार्य आंकड़ों और पारदर्शिता की कमी से ग्रस्त हैं।
ऐसे में नई सरकार को क्या करना चाहिए।

image
1 y - übersetzen

इजराइल-गाजा संघर्ष: आम जनता के साथ-साथ पर्यावरण को भी चुकानी पड़ रही भारी कीमत

अनुमान है कि गाजा और इजराइल में इनके पुनर्निर्माण पर करीब 5,000 करोड़ डॉलर का वित्तीय बोझ पड़ेगा। इन बिल्डिंग्स के दोबारा निर्माण और मरम्मत से होने वाले उत्सर्जन को देखें तो वो 6 करोड़ टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर हो सकता है

image
1 y - übersetzen

जंगल के लिए आरक्षित भूमि को दूसरे कार्यों के लिए हस्तांतरण किया जा रहा है। साल 2022-23 में 17,381.88 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली वनभूमि को गैर-वानिकी उद्देश्यों के लिए डायवर्ट (बदलाव) किया गया था। जो 2021-22 में डायवर्ट की गई वन भूमि से 3.5 प्रतिशत अधिक है। इनमें से लगभग 50 प्रतिशत डायवर्जन केवल पांच राज्यों-ओडिशा, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दर्ज हुआ है। डाउन टू अर्थ और सेंटर फॉर साइंस एंंड एनवायरमेंट की सालाना रिपोर्ट स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरमेंट इन फिगर्स 2024 में इस पर विस्तार से जानकारी दी गई है

image
1 y - übersetzen

हमारे देश के प्रमुख शहरों में हरित क्षेत्र लगातार घट रहा है जिसके फलस्वरूप गर्मी निकल नहीं पाती और तापमान बढ़ता है

image
1 y - übersetzen

जग बीती: तो कहां जाएं गरीब?

image
1 y - übersetzen

लोकराजा राजर्षी छत्रपती शाहु महाराज यांना जयंती दिनी कोटी कोटी अभिवादन !
#chatrapatishahumaharaj #शाहूमहाराज #जयंती #विनम्र_अभिवादन

image
1 y - übersetzen

गाँव उमरवास की बेटी नूपुर श्योराण ने बढ़ाया देश का मान !
रुस में चल रहे BRICS Games 2024 में देश को कांस्य पदक🥉दिलाकर हमारे क्षेत्र का नाम पूरे विश्व में ऊँचा किया है हमें अपनी बेटी पर अपार गौरव की अनुभूति है

image
1 y - übersetzen

#रामावतार_जाखड़ गांव जाखड़ों की ढाणी,#धमोरा, झुंझुनूं #ओलिम्पिक एसोसिएशन के #सेक्रेटरी जनरल #निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं।।🎉💐

image
1 y - übersetzen

उधमसिंह नगर - मिनी पंजाब (उत्तराखंड)
उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड के दक्षिण पूर्व में स्थित तराई क्षेत्र का जिला है, इस जिले में जाट समाज की बहुलता है, उधमसिंह नगर जिले में सिख जाट बहुत बड़ी संख्या में निवास करते हैं, और काफी संख्या में हिंदू जाट में भी,
उधमसिंह नगर में कुल जनसंख्या का लगभग 22% जाट समाज की है, और उधमसिंह नगर की कृषि योग्य भूमि पर 80% से ज्यादा जाटों के पास है,
उधमसिंह नगर में 17-18% के करीब सिख जट निवास करते हैं, सितारगंज, बाजपुर तो पूरी तरह सिख जट बहुल क्षेत्र है, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगर सबसे ज्यादा सिख जट है तो पहला नंबर उधमसिंह नगर का और दूसरा नंबर पीलीभीत का आता है, उधमसिंह नगर में हिंदू जाट भी काफी संख्या में खेती करते हैं इनका कुल जनसंख्या में 3-4% के करीब है, उधमसिंह नगर में हिंदू जाट और सिख जाटों में वैवाहिक संबंध स्थापित हो जाते हैं,
उधमसिंह नगर में आकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप पंजाब के किसी शहर में घूम रहे हो,
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सिख जट समाज बहुत बड़ी संख्या में खेती कर रहा है, जो बिजनौर से लेकर लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर तक बडे फार्मों पर खेती करते हैं
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में सिख जाट की जनसंख्या 22 लाख से ऊपर आंकी जाती है तराई क्षेत्र को तो मिनी पंजाब कहते हैं, ऐसे ही तरक्की करो, आगे बढते रहो,
आगे हम किसी क्षेत्र विशेष के जाटों के बारे में जानकारी देंगे...
जय जाट एकता

image
1 y - übersetzen

आज हम बात करते हैं #हरियाणा मे जाटो के गढ #रोहतक की,
#रोहतक का नाम आते ही दिमाग में आता है जाट होगा, क्योंकि यह अमृतसर, पटियाला के बाद जाटो की सबसे बड़ी लोकसभा सीट है इस सीट पर 13 लाख मे से 7 लाख 80 हजार वोटर जाटो के है,
रोहतक सर छोटूराम जी, चौधरी देवीलाल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी की कर्मभूमि रही हैं,
कहावत है रोहतक से बिगाड़ कर कोई हरियाणा में मुख्यमंत्री नहीं बन सकता, यह जाटो का वो गढ है जहाँ जाट ही जाट रहते है,
कई बार बात उठती है #जाटलैंड की राजधानी रोहतक को माना जाऐ या मुजफ्फरनगर को,
दरअसल #_खाप पंचायत मुख्यालय #_मुजफ्फरनगर मे है जाट महासभा की स्थापना मुजफ्फरनगर में हुई और भी कई ऐतिहासिक कारणों की वजह से मुजफ्फरनगर को #_जाटलैंड की #_राजधानी कहते है जिनमें सबसे मुख्य खाप पंचायत मुख्यालय है परंतु रोहतक को जाटलैंड की उपराजधानी कह सकते है
रोहतक वो जगह है जहाँ खडे होकर आपको लगता है सही मे आप जाटलैंड मे खडे हो, यहां के जाट बडे दबंग होते है दिल्ली में रोहतक के जाटो का बहुत दबदबा है
रोहतक का जाट कालेज पूरे भारत में मशहूर हैं, यहां की खापे भी बहुत मजबूत है
अगर आप सच्चे जाट है तो आपको रोहतक अपने जीवन में एक बार जरूर जाना चाहिए, कुछ नहीं तो चौधरी छोटूराम जी के पैतृक गांव सांपला मे घूम आओ,
ज्यदातर #_जाट_आंदोलन भी रोहतक से ही शुरू होते है

image