إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
दरअसल, ऋषभ पंत ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल बनाया था, जिस पर उन्होंने कुछ वीडियोस भी शेयर किए हैं। इस चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स पूरे हो गए हैं। इसके बाद उन्हें यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन मिला। ऋषभ ने इस प्ले बटन की तस्वीर शेयर करते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यूट्यूब से होने वाली कमाई का एक भी पैसा अपने पास नहीं रखेंगे। वो सारे पैसे किसी जरुरतमंद को दान करेंगे।
#rishabhpant #rishabhpantfans #t20worldcup24
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कुछ दिनों से अपनी शादी के वजह से चर्चाओं में हैं। सोनाक्षी 23 जून को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी पीछले काफी समय से जहीर के साथ ही रह रही थी। और अब दोनों ने 23 जून को मुम्बई में शादी करने का फैसला लिया हैं। दोनों ने शादी का इनविटेशन भेजना भी शुरू कर दिया हैं। अबतक कोई बॉलीवुड स्टार को सोनाक्षी के शादी का इनविटेशन मिल चुका हैं। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और सोनाक्षी के मामा पहलाज निहलानी को भी शादी का इनविटेशन मिला हैं। पहलाज निहलानी 1977 से शत्रुघ्न सिन्हा का गहरे दोस्त हैं। और इसी वजह से सोनाक्षी उनको मामा मानती हैं। हाल ही में जूम से हुए बातचीत के दौरान पहलाज निहलानी ने बताया कि उनको सोनाक्षी के शादी का इनविटेशन मिला हैं। इस दौरान उन्होंने सोनाक्षी के शादी पर रिएक्शन भी दिए। जब सोनाक्षी के मामा पहलाज निहलानी से पुछा गया कि क्या वो जानते हैं कि सोनाक्षी और जहीर शादी करने जा रहे है। इसपर निहलानी ने कहा कि "आजकल के बच्चे अपने निर्णय खुद लेते हैं, इसलिए परिवार को खुश होना चाहिए। जरूरी बात यह है कि कपल को शादीशुदा जिंदगी जीनी है। उन्हें एक-दूसरे के साथ रहना है।" इसके अलावा निहलानी ने कहा कि "वे सोनाक्षी के शादी में शामिल होंगे। मैं सोनाक्षी का मामा हूं। वे आखिरकार शादी कर रहे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"
#sonakshisinha #pahlajnihalani #zaheeriqbal #bollywoodhindinews
महंगाई पर लगाम लगाने के लिए नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टिनुबू ने ऐसा कदम उठाया है, जिससे सब हैरान हैं. बोला टिनुबू ने एक ऐसे विधेयक पर साइन किए हैं, जिसमें ब्रिटिश काल में लिखित राष्ट्रगान को फिर से अपनाने की सिफारिश की गई है. इस विधेयक को बिना किसी विधायी बहस के तत्काल स्वीकृति मिल गई. अब राष्ट्रपति के इस फैसले को लेकर नाइजीरिया में बवाल मचा हुआ है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी बीमार मां से मिलने ऋषिकेश पहुंचे हैं. ऋषिकेश AIIMS में उनका इलाज चल रहा है. योगी आदित्यनाथ की माता जी आंखों में परेशानी के चलते 7 जून से एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं. जिरियाट्रिक वार्ड में उनका उपचार चल रहा है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी आज उनका हालचाल जानने पहुंचे थे और पैर छूकर आशीर्वाद लिया था.
T20 वर्ल्ड कप बीच में छोड़कर शुभमन गिल और आवेश के देश वापस लौटने की खबर सामने आई. अफवाह उड़ी कि अनुशासनहीनता के चलते शुभमन गिल को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है. अब शुभमन गिल ने इन अफवाहों पर करारा जवाब दिया है. शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और उनकी बेटी समायरा के साथ एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर सबको चौंका दिया. इस तस्वीर के कैप्शन में गिल ने लिखा- "वह और समायरा रोहित शर्मा से अनुशासन की कला सीख रहे हैं."