1 y - Traducciones

"केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में माना की एनटीए में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा, छात्रों के साथ कुछ भी गलत नहीं होने दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा, सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा पर 1,563 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा का आदेश दिया गया है। दो जगहों पर कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं। मैं छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, अगर NTA के बड़े अधिकारी भी दोषी पाए गए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। NTA में बहुत सुधार की जरूरत है। सरकार इस बात को लेकर चिंतित है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलेगी।"

#nta #ntaneet #ntanews #neet #neet2024

image
1 y - Traducciones

दिल्ली में पानी संकट गहरा गया है. बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं. टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है. हालत यह है कि एक बाल्टी पानी के लिए लोगों को घंटों लाइन लगानी पड़ रही है. जल संकट को लेकर बीजेपी AAP सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के खिलाफ नजफगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता हाथों में मटका लिए प्रदर्शन करते नजर आये. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल हाय-हाय के नारे लगाये. बीजेपी ने केजरीवाल पानी दो के नारे वाली तख्तियां भी लहराई.....

image
1 y - Traducciones

**तेलंगाना पुलिस ने BJP विधायक टी राजा सिंह को हैदराबाद एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है. राजा सिंह मेडक जाने की कोशिश कर रहे थे, जहां बकरीद से पहले मवेशियों के परिवहन और बिक्री को लेकर तनाव की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेडक जाने के लिए राजा सिंह शमशाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे थे, जहां पुलिस ने एहतियातन उन्हें हिरासत में ले लिया.
#trajasingh #tigerrajasingh #hyderabad #medak #communaltension #cattletransportation #newsofstates**

image
1 y - Traducciones

**वरुण धवन और नताशा दलाल के लिए ये साल काफी खास है. कपल ने इसी महीने बेबी गर्ल का स्वागत किया है. एक वीक पहले ही वरुण और नताशा बेबी को अस्पताल से घर लेकर आए हैं. अपने पहले फादर्स डे पर वरुण ने अपनी बेटी की पहली फोटो फैंस संग शेयर किया है. तसवीर बहुत क्यूट है और फैंस इसपर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इसके साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है...
#fathersday #fathersday2024 #fathersdayspecial #happyfathersday #happyfathersday #happyfathersday2024 #varundhawan #newsofstates**

image
1 y - Traducciones

आप सभी को 'ईद-उल-अज़हा' के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएँ!

image
1 y - Traducciones

ਪੱਛਮੀ ਬੰਗਾਲ ਰੇਲ ਹਾ/ਦਸਾ
PM ਮੋਦੀ ਨੇ ਕੀਤਾ ਆਰਥਿਕ ਮਦਦ ਦਾ ਐਲਾਨ

image

image

image

image
1 y - Traducciones

नई सरकार बनते ही गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा एक्शन!

image