1 y - Translate

ये हैं सबसे ज्यादा फीस लेने वाली साउथ की मशहूर अभिनेत्रियां!
18 नवंबर, 1984 को बेंगलुरू में पैदा हुईं नयनतारा इस वक्त साउथ की सबसे ज्यादा फीस पानी वाली एक्ट्रेस में टॉप पर हैं।
नागार्जुन की एक्स बहू और एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु का नाम एक्टिंग से ज्यादा विवादों के लिए भी सुर्खियों में रहा। समांथा ने नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से 2017 में शादी की थी। हालांकि, 4 साल बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया। समांथा ने फिल्म पुष्पा में एक आइटम सॉन्ग भी किया है।
13 अक्टूबर, 1990 को मुंबई में पैदा हुईं पूजा हेगड़े ने 2012 में तमिल मूवी 'मुगामूदी' से करियर की शुरुआत की थी। 2020 में अल्लू अर्जुन के साथ आई उनकी फिल्म 'अला वैकुंठपुरामुलू' सुपरहिट साबित हुई थी। पूजा साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर रही हैं।
बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार हैं। 7 नवंबर, 1981 को मैंगलुरू में पैदा हुईं अनुष्का ने 2005 में आई फिल्म 'सुपर' से करियर की शुरुआत की थी।
ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise) में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की हीरोइन रहीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नेशनल क्रश के नाम से मशहूर हैं।
बाहुबली में प्रभास के साथ काम कर चुकीं तमन्ना भाटिया साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। 21 दिसंबर, 1989 को मुंबई में पैदा हुईं तमन्ना ने 2005 में फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से डेब्यू किया था।
सिंघम गर्ल के नाम से मशहूर काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून, 1985 को मुंबई में हुआ था। काजल ने 2020 में गौतम किचलू से शादी की और अप्रैल, 2022 में एक बेटे की मां बनीं। काजल आखिरी बार 2022 में फिल्म हे शिनामिका में नजर आई थीं।
रकुल प्रीत सिंह साउथ फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। 10 अक्टूबर, 1990 को नई दिल्ली में पैदा हुईं रकुल प्रीत ने करियर की शुरुआत 2009 में फिल्म 'गिल्ली' से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान हिंदी फिलम यारियां से मिली।
अक्षय कुमार के साथ फिल्म खट्टा मीठा में काम कर चुकीं तृषा कृष्णन का जन्म 4 मई, 1983 को चेन्नई में हुआ था। उन्होंने करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म जोड़ी से की थी।

image
1 y - Translate

राजा वारिंग ने नतीजों को लेकर किया दावा

image
1 y - Translate

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के इस बयान पर आपकी प्रतिक्रिया-

"अगर BJP 300 पार हुई, तो वो जनता का वोट नहीं, वो EVM का वोट होगा..."

image

image
1 y - Translate

BJP नेता उमा भारती के इस बयान पर आपकी प्रतिक्रिया-

"मेरा अनुमान, 450 सीट से कम नहीं हो सकता. मैं ढाई महीने हिमालय प्रवास पर रही हूं, वहां मोदी जी के अलावा दूसरा नाम लेते ही नहीं थे..."

image

सऊद अंसारी ने यूपी के संत कबीर नगर में 6 साल की नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण कर उसके साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया था, जब वह कोल्ड ड्रिंक खरीदने गई थी।

यूपी पुलिस के एनकाउंटर के डर से सउद अंसारी ने आत्महत्या कर ली. वह आज फांसी पर लटका हुआ पाया गया.

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में 4 साल की मासूम बच्ची का रेप करने वाला “मो० ताहिर” गिरफ़्तार

किराएदार के तौर पर रहने वाले मो० ताहिर ने ही किया था बच्ची से दुष्कर्म

5 वक्त के नमाज़ी मो० ताहिर ने अकेले पाकर हिंदू बच्ची का किया था रेप

@lkopolice
ने रेपिस्ट को गिरफ़्तार किया

प बंगाल की एक मुस्लिम महिला-

"राज्य के कुछ क्षेत्रों में 40% तक बांग्लादेशी और रोहिंग्या होने से जनसांख्यिकी बदल रही है।कोई राज्य योजना नहीं।केंद्रीय सहायता आती है लेकिन पता नहीं घुसपैठियों को जाती है जो दीदी की वोट बैंक है।"

सबसे पहले इस घुसपैठ की समस्या का समाधान आवश्यक है।

1 y - Translate

भाई और बहनों गर्मी में देश का अपना ठंडा दुध पिये

image
1 y - Translate

लखनऊ: AC के झोंके में बैठा तो चोर को आ गई नींद, पुलिस ने जगाया और...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक चोर घर में चोरी के इरादे से घुसा और गर्मी का शिकार हो गया. कमरे में चल रही एसी की ठंडी हवा मिलते ही वो चोरी करना भूल गया और उसकी आंख लग गई. इसके बाद चोर गहरी में सोता रहा और जब उठा, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक यह मामला इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-20 का है.

image