1 y - Translate

लखनऊ: AC के झोंके में बैठा तो चोर को आ गई नींद, पुलिस ने जगाया और...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक चोर घर में चोरी के इरादे से घुसा और गर्मी का शिकार हो गया. कमरे में चल रही एसी की ठंडी हवा मिलते ही वो चोरी करना भूल गया और उसकी आंख लग गई. इसके बाद चोर गहरी में सोता रहा और जब उठा, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक यह मामला इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-20 का है.

image

image

image

image

image

image

हर एक बॉलीवुड के अभिनेता अभिनेत्री की तरह रवीना टंडन भी एकदम सेकुलर थी।

ये ईद की तमाम पार्टियों में शिरकत करती थी वह वीडियो बनाकर ईद मुबारकबाद देती थी।

लेकिन कल जब बिना किसी एक्सीडेंट के यूं ही एक मुस्लिम महिला ने आरोप लगा दिया कि रवीना टंडन ने उनको टक्कर मारी है हजारों की मुस्लिम भीड़ रवीना टंडन की माबलिंचिंग करने पर उतारू हो गई।

आप वीडियो में देखिए किस तरह से रवीना टंडन मुसलमान की भीड़ के सामने असहाय होकर हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रही है कि प्लीज मुझे मत मारो प्लीज मुझे मत मारो जब किसी CCTV फुटेज भी है कि रवीना टंडन की कर उसे महिला से टच तक नहीं हुई।

बॉलीवुड के किसी भी मुस्लिम अभिनेता ने इस पर चिंता जताते हुए यह नहीं कहा कि आज उसे मुस्लिम होने पर शर्म आ रही है।

और तो और किसी भी बॉलीवुड के अभिनेता ने इस घटना की निंदा तक नहीं की।

तो तुम लोग जितना भी सेकुलर बनोगे उनकी किताब में सेकुलर की कोई व्याख्या नहीं है उनकी किताबों में सिर्फ मोमिन और काफ़िर की व्याख्या है!

image

कोई नहीं जिसने जितने वोट दिए हैं उनके लिए उतना ही काम किया जाएगा,,,
जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी

image

image

image