Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
ब्लाइंड मर्डर केस का हुआ खुलासा....
पति के अलावा 3 प्रेमियों को हैंडल करती थी मनु... एक प्रेमी जरुरत पूरी नहीं कर पाया तो 2 प्रेमियों संग मिलकर उसकी जान ले ली
UP के मैनपुरी में 6 मई को हुए नरेन्द्र हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मर्डर को नरेन्द्र की शादीशुदा GF मनु देवी ने अपने 2 प्रेमियों अभय और ऋषि कुमार संग मिलकर अंजाम दिया था। नरेन्द्र के पुत्र पवन ने हत्या का मुकदमा अज्ञात में दर्ज कराया था।
क्यों की गई हत्या...
मनु देवी और अभय को पुलिस ने अरेस्ट कर पूछताछ की तो पता चला की महिला मनु अपने प्रेमी अभय और नरेन्द्र के अलावा ऋषि कुमार के साथ भी अंतरंग ताल्लुक में थी। आजकल नरेन्द्र उसकी मनमर्जी से जरुरत पूरी नहीं कर पा रहा था। ऐसे में अभय, ऋषि और मनु ने मिलकर हत्या की साजिश रची। मनु ने उसे रात के अँधेरे में मुलाक़ात के नाम पर बुलाया.. दारू पार्टी की.. उसे ज्यादा पिला दी.. तीनो ने हत्या करके लाश तालाब में फेंक दी। अभय और मनु अरेस्ट है। ऋषि की तलाश जारी है।
"फैजान मियां" ने RSS के नेता सत्यनारायण गुर्जर जी पर हमला किया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।😳😳
पहले परिवार को लगा कि उनको ब्रेन हैमरेज हुआ है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से असली कहानी सामने आ गई।
उनका बेटा भाजयुमो नेता है और उसने आरोप लगाया है कि फैजान, जिशान और बुंदू मियां ने उसे मंदिर में प्रवेश करने से रोका और बाद में उसकी हत्या कर दी।
खबर बड़ी है, लेकिन आप सब से छुपी हुई है !
IPL पर सबका ध्यान था, लेकिन बेदब्रत भराली पर किसी का नहीं !
असम के 17 साल के इस लड़के ने विश्व युवा भारोत्तोलन में स्वर्ण जीता है।
पेरू के लीमा में चल रही IWF विश्व युवा चैम्पियनशिप में पुरूषों के 73 किलो वर्ग में भराली ने स्वर्ण पदक जीता है।