Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ डाले थे कमाई के कई रिकॉर्ड!
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म दंगल गीता फोगाट के जीवन पर आधारित थी. इस फिल्म में आमिर खान गीता फोगाट के पिता का रोल प्ले किये थे जो अपनी बेटियों को पहलवान बनाने के लिए सबसे बैर कर बैठते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.
एसएस राजामौली की एक फिल्म दो पार्ट्स में आईं जिसका नाम 'बाहुबली' है. इसका पहला पार्ट 2015 और दूसरा पार्ट 2017 में आया. दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहे. इसके दूसरे पार्ट यानी 'बाहुबली: द कंक्लूजन' ने ज्यादा कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने 1742 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी.
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के एक सुपरहिट गाने 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर जीता. इस वजह से ये फिल्म दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी. साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 1200 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.
साल 2022 में प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म केजीएफ आई. इसका पहला पार्ट पहले ही पसंद किया जा चुका है. सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर टू ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था.
साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म जवान में शाहरुख खान और नयनतारा के काम को खूब पसंद किया गया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1150 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा: द राइज (2021) ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इसका दूसरा पार्ट इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगा. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.
आप सभी को बड़ा मंगल कि बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन ही भगवान श्रीराम और हनुमान जी की पहली बार भेंट हुई थी एवं इसी दिन महाभारत काल में भीम जी का घमंड भी तोड़ा था । इसी वजह से इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। इस दिन की महिमा भी बहुत बड़ी है, माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन की सभी दुख-तकलीफें दूर हो जाती हैं।
को तुम्ह स्यामल गौर सरीरा। छत्री रूप फिरहु बन बीरा ॥
कठिन भूमि कोमल पद गामी। कवन हेतु बिचरहु बन स्वामी॥
भावार्थ:-हे वीर! साँवले और गोरे शरीर वाले आप कौन हैं, जो क्षत्रिय के रूप में वन में फिर रहे हैं? हे स्वामी! कठोर भूमि पर कोमल चरणों से चलने वाले आप किस कारण वन में विचर रहे हैं?॥
जय श्री सीताराम प्रभु जी 🌹🙏🌹
आपका "आनंद" सैनी #aanandsaine
#anandacademy #bestphoto_japan I-CHEM.INSTITUTE_KANPUR #bestphotographychallengeio #bageshwardhamsarkar
#bestphotoschallenge
#challenge
#kanpur
ब्राह्मणस्य हि देहोऽयं क्षुद्रकामाय नेष्यते।
कृच्छ्राय तपसे चेह प्रेत्यानन्तसुखाय च॥
यह ब्राह्मण का शरीर नीच वा छोटी-छोटी बातों के करने के लिए नहीं है, किंतु इस लोक कल्याण हीत हेतु में कठिन तप करने और उसका फलस्वरूप अपने पर्यावरण को सात्विका बनाये रखें और अनंत सात्विक सुख भोगने के लिए है।
जय दादा परशुरामजी की
#brahman #brahmansena #brahmankul #parshurambhagwan #prashuram #parshuramyesaptshloki #brahmanaye #brahmanektazindabad #brahmanunity #brahmansamajekta #brahmansamaj ie Shukla
🌹 🌷 ।। श्री ।। 🌷 🌹
जय सियाराम सुमंगल सुप्रभात प्रणाम बन्धु मित्रों। राम राम जी।
श्रीरामचरितमानस नित्य पाठ पोस्ट ३४७, बालकाण्ड दोहा ७२, पार्वती जी अपनी माता को स्वप्न बता रही है।
सुनहि मातु मैं दीख अस सपन सुनावउॅं तोहि।
सुंदर गौर सुबिप्रबर अस उपदेसेउ मोहि।। ७२।।
भावार्थ:- पार्वती जी अपनी माता मैना जी को बता रही हैं कि हे मां! सुन, मैं तुझे सुनाती हूं ; मैंने एक ऐसा स्वप्न देखा है कि मुझे एक सुन्दर गौरवर्ण श्रेष्ठ ब्राह्मण ने ऐसा उपदेश दिया है।
🌹🙏🏽🌷🙏🏽🌷🙏🏽🌹