1 y - Translate

रामजी की सेना का अद्भुत वृतांत ✍️चिक्करहिं दिग्गज डोल महि गिरि लोल सागर खरभरे।
मन हरष सभ गंधर्ब सुर मुनि नाग किंनर दुख टरे॥
✍️कटकटहिं मर्कट बिकट भट बहु कोटि कोटिन्ह धावहीं।
जय राम प्रबल प्रताप कोसलनाथ गुन गन गावहीं॥
✍️ चारों दिशाओं से हाथी चिंग्घाड़ने लगे, पृथ्वी डोलने लगी, पर्वत काँपने लगे और समुद्र खलबला उठे। गंधर्व, देवता, मुनि, नाग, किन्नर सब के सब मन में हर्षित हुए कि अब हमारे दुःखों का अंत निश्चित है। करोड़ों भयानक वानर योद्धा कटकटा रहे हैं और करोड़ों ही दौड़ लगा रहे हैं। 'प्रबल प्रताप कोसलनाथ श्री रामचंद्रजी की जय हो' ऐसा जयघोष करते हुए वे उनके गुणों का उद्घोष कर रहे हैं॥
✍️ दीपक शर्मा पारीक

image
1 y - Translate

आज मराठा वीर बाजीराव जी का सही इतिहास, शायद ही किसी को मालूम होगा क्योंकि फिल्म में उन्हें देवदास की तरह का दिखा दिया है ।
बाजीराव जी 20 वर्ष की आयु में पेशवा बने बाजीराव जी ने अपनी चतुर रणनीति से निजाम को कई बार हराया, उन्हे मुगल विध्वंसक माना जाता है।
जितनी कम आयु उनकी रही उतनी ही तेजी से और अधिक महत्वपूर्ण काम करके चले गए
वास्तव में वे चाहते थे कि मुगल दक्कन के क्षेत्रों में उन्हे चौथ दे जिसपर मुगल बादशाह मुहम्मद शाह तैयार नहीं हुए, जिसपर उन्होंने दिल्ली में मुगलों को पराजित कर दिया और 3 दिन तक उन्हे बंधक बनाए रखा
किसी की उस समय हिम्मत नही थी कि कोई दिल्ली में हमला कर दे, जब बाजीराव वापस लौटने लगे तब मुगलों ने अवध के नवाब और हैदराबाद के निजाम से सहायता मांगी और उनकी और अपनी संयुक्त सेना से मिलकर भोपाल में हमला कर दिया
लेकिन प्रयास असफल हो गया बाजीराव जी ने उन्हे फिर से हरा दिया, जिससे उनका वर्चस्व उत्तर भारत तक हो गया
इससे पहले उन्होंने मालवा, गुजरात में भी हमला करके जीत लिया था जो पहले मुगलों के वफादार थे।
इसके बाद उन्होंने पुर्तगालियों पर भी हमला किया और उन्हें संधि करने को मजबूर कर दिया
बाद में उनकी मृत्यु मध्यप्रदेश के खरगोन में हो गई कुछ लोग मृत्यु का कारण दिल का दौरा बताते है तो कुछ लू लगने को ।

image

image

श्री राकेश गोयल जी को व्यपार सैल भाजपा के सैक्टरी नियुक्त होने पर बहुत बहुत शुभ कामनाएँ...

image
1 y - Translate

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी का किरदार निभाकर फेमस होने वाली एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों किसी फिल्म या सीरियल में नजर ना आने के बावजूद हर्षाली चर्चा में रहती हैं.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन अपने 10वीं के रिजल्ट से उन्होंने साबित कर दिया है कि वे पढ़ाई में भी किसी से कम नहीं हैं.
हर्षाली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स के कमेंट्स शेयर किए हैं जिसमें वे एक्ट्रेस को पढ़ाई ना करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं.
इसके बाद उन्होंने लिखा- 'पूछने के लिए सभी को थैंक्यू, मैंने 10वीं क्लास में 83 प्रतिशत स्कोर किया है.'

image
1 y - Translate

Sis

image

image

image

imageimage
1 y - Translate

Uttarakhand 🥰 aapna pahad 🥰

image