image

image
9 w - Translate

|| हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी और टेनिस स्टार लिएंडर पेस के पिता डॉक्टर वेस पेस का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वो 80 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह करीब 30 बजे उनके बॉडी ऑर्गन्स ने काम करना बंद कर दिया। उन्होंने कोलकाता में अपने घर पर आखिरी सांस ली। वे लंबे समय से पार्किंसन बीमारी से जूझ रहे थे।

image
9 w - Translate

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। कुछ को फिल्म अच्छी लगी तो कुछ का कहना है कि ये दमदार नहीं है। उनका मूड खराब हो गया।

#coolie #rajinikanth #moviereview #twitterreaction #bollywood #fanreview

image
9 w - Translate

Supreme Court On Stray Dogs: दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों से जुड़े मामले की सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई हो रही है। तीन सदस्यीय पीठ ने सुनवाई शुरू कर दी है। इससे पहले कोर्ट ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया था कि आठ हफ्तों के भीतर सड़कों से आवारा कुत्ते हटाए जाएं। इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि हम इस मुद्दे का समाधान चाहते हैं, विवाद नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी जानवरों से नफरत नहीं करता और हम सभी मिलकर इसका उचित हल निकालना चाहते हैं।

image
9 w - Translate

|| कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में 17 अगस्त से 'वोट अधिकार यात्रा' शुरू करने की घोषणा की है। यह यात्रा विशेष सारांश संशोधन (SIR) के विरोध और चुनावों से पहले मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए है।

image
9 w - Translate

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले हैं। दोनों के बीच यूक्रेन युद्ध रोकने पर बात होगी। इसपर पूरी दुनिया की नजर है। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ऐसी बातें कर रहे हैं, जिससे लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या उनकी दिमागी हालत ठीक है?

#donaldtrump #vladimirputin #ukrainewar

image
9 w - Translate

यूपी विधानसभा में 2047 विज़न डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान सपा विधायक पूजा पाल ने CM योगी की तारीफ की। इस वजह से SP प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। पूजा पाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#poojapal #akhileshyadav #sp #upassembly #cmyogi #2047vision

image
9 w - Translate

यह तस्वीर उस समय की है जब बीजेपी का देश में तो नहीं गुजरात में भी कहीं अता पता नहीं था.
केशुभाई पटेल,
शंकर सिंह वाघेला,
नरेंद्र मोदी और काशीराम राणा ..
जैसे लोग बीजेपी को मजबूत बनाने में जी जान से लगे हुए थे…
गुजरात पहला राज्य है जहां बीजेपी सत्ता में आई,
और जिस जमाने में बीजेपी के सिर्फ दो संसद सदस्य थे,
उसमें से एक मेहसाना से थे।
मित्रों, गुजरात में बीजेपी को सत्ता में लाने में कुख्यात माफिया डॉन अब्दुल लतीफ का बहुत बड़ा योगदान है अब्दुल लतीफ इतना कुख्यात डॉन था कि उसने सबसे पहले AK-47 इस्तेमाल किया था,
और बारह पुलिसकर्मियों सहित डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों का मर्डर किया था,
जिसमें राधिका जिमखाना मर्डर बहुत प्रसिद्ध हुआ था।
लतीफ ने सोने चांदी की स्मगलिंग, ड्रग्स की स्मगलिंग, इत्यादि में अरबों रुपए कमाया और उसमें नेताओं को भी हिस्सा जाता था।
यदि लतीफ या लतीफ के गैंग के किसी गुर्गे को कोई हिंदू लड़की पसंद आ जाती थी…
👇

image

image