7 w - Translate

पाक-अफगानिस्तान बॉर्डर पर भीषण झड़प!

पाकिस्तान आर्मी के 12 जवान मारे गए।

अफगान सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सात अलग-अलग इलाकों में भारी हथियारों के साथ हमला किया।

अफगान सेना का दावा है कि इस कार्रवाई में 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि 5 को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने पाकिस्तानी सेना के कई हथियार भी जब्त किए और एक मृत सैनिक के शव को अपने कैंप में ले गए।

image
7 w - Translate

बुखार में तुलसी, अदरक और लौंग का काढ़ा बहुत लाभदायक माना जाता है।
फायदे –
बुखार कम करने में मददगार – तुलसी में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो संक्रमण को कम करने में सहायक होते हैं।
गले की खराश और खांसी में राहत – अदरक शरीर को गर्माहट देता है और गले की सूजन घटाता है।
सर्दी-जुकाम में फायदेमंद – लौंग में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, यह बलगम निकालने और श्वसन तंत्र को साफ करने में मदद करता है।
इम्युनिटी बढ़ाता है – यह काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है।
पसीना लाकर शरीर का टेम्परेचर कंट्रोल करता है – जिससे बुखार जल्दी उतरने में मदद मिलती है।
बनाने की विधि –
7–10 तुलसी की पत्तियां
1 इंच अदरक (कुचला हुआ)
2–3 लौंग
2 कप पानी
👉 इन सबको पानी में डालकर उबालें, जब आधा पानी रह जाए तो छानकर गुनगुना पीएं।
👉 चाहें तो स्वाद के लिए थोड़ा शहद या गुड़ डाल सकते हैं (चीनी न डालें)।
⚠️ ध्यान दें –
यह घरेलू नुस्खा हल्के बुखार और सर्दी-जुकाम में सहायक है।
अगर बुखार 2–3 दिन से ज्यादा रहे या बहुत तेज हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
#तुलसीकेफायदे #अदरककेफायदे #लौंगकेफायदे #बुखारमेंउपचार #इम्युनिटीबूस्टर #आयुर्वेदिकनुस्खा #हेल्थटीप्स #काढ़ाकेफायदे #प्राकृतिकउपचार #healthylifestyle
Here are some English tags for your post 👇
#tulsibenefits #gingerbenefits #clovebenefits #feverrelief #immunitybooster #ayurvedicremedy #healthtips #herbalkadha #naturalhealing #healthylifestyle

image
7 w - Translate

पाकिस्तान के सिंध में 15 साल की हिंदू लड़की का अपहरण।

बलात्कार, जबरन इस्लामिक कन्वर्जन के बाद निकाह भी।

image
7 w - Translate

छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में नक्सलियों की साजिश नाकाम, शक्तिशाली IED बरामद, 6 नक्सली गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा के मंगनार रोड पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को समय रहते निष्क्रिय किया। DRG और CRPF ने संयुक्त अभियान चलाकर 6 नक्सलियों को पकड़ा।

image
7 w - Translate

IRCTC घोटाले में लालू यादव को बड़ा झटका।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव के खिलाफ आरोप तय किए।

रेलवे में नौकरी देने के बदले गरीबों की जमीन लेते थे लालू यादव।

UPA सरकार में 2004 से 2009 के बीच जब रेल मंत्री थे लालू यादव तब हुआ था घोटाला।

IRCTC घोटाले में 420 के तहत लालू पर आरोप तय किए गए हैं।

image

image
7 w - Translate

नारियल पानी पीने के फायदे 🧐
.
.
.
#coconutwater
#facts
#factsyoudidntknow

image

image

image