छल कपट झूठे सेक्युलॅरिझम कांग्रेस विपक्षी दल वोट बँक🏦सत्ता लोलुपो व्दारा तुष्टीकरण विध्वंसक वृत्ती दीमक गीरगीट जैसी इको सिस्टम टुल किट बने हैं!भ्रमित गुमराह करने वाले नेहरु गांधी तक इस्लामिक जेहादी औरंगजेब वंशज है!जो इस्लामीकरण इसाईकरणसे नौ राज्यों मे हिंदू अल्पसंख्यांक बनाये है

image

स्टीकर जिहाद –

वदोदरा शहर के कारेलीबाग इलाके की यह घटना है, एक साइकिल रिक्शा चालक अपना 5000 रुपये का मासिक वेतन लेकर घर लौट रहा था,...

भाजपा के चुनावी चिन्ह "कमल" का स्टीकर लगी बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर दो लड़के आते हैं और गरीब साइकल रिक्शा चालक के 5000 रुपये छीन कर चंपत हो जाते हैं,

साइकिल रिक्शा चालक को काले रंग की स्कूटी और उसपर बना भाजपा का निशान याद रह जाता है।

गरीब व्यक्ति पुलिस स्टेशन जाकर इंस्पेक्टर साहब को पूरा किस्सा सुनाता है और इंस्पेक्टर साहब बिना देरी करे सर्विलेंस एक्टिव करवा के भाजपा के निशान वाली काली बिना नंबर वाली स्कूटी ढूँढ़ने का आदेश देते हैं,

पुलिस को कुछ घंटो में ही कामयाबी मिलती है और दो बदमाश पकड़े जाते हैं,

बदमाशों का पहले से ही अपराधिक रिकॉर्ड होता है, नाम पूछने पर पता लगता है की एक का नाम फैजल अय्यूब घांची और दूसरे का फिरोज हुसैन है,...
ज्यादा पूछताछ पर पता लगता है की भाजपा का स्टीकर मात्र दिखाने के लिए लगाया था – असल जीवन में भाजपा से कोई लेना देना नहीं है।।

image

प्रवीण द्विवेदी का एक्सीडेंट हो गया। वो रोड पर पड़े रहे। मां चीखती-चिल्लाती रही। रोती रही। गिड़गिड़ाती रही। लोगों के सामने हाथ जोड़कर बच्चे को हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहती रही। लोकसभा का चुनाव है। मौके पर भाजपा/कांग्रेस/बसपा के नेता मौजूद थे। कुर्ता पैजामा पहने अपनी कार लेकर खड़े रहे। लेकिन इस मां की किसी ने नहीं सुनी। शायद उन्हें अपना कुर्ता गंदा होने का डर था? या फिर अपनी गाड़ी से ले जाते तो उसे धुलवाना पड़ता? ये नेता जी की शान में गुस्ताखी होती? तभी तो इस माँ की चीख-पुकार सुनकर भी दिल नहीं पसीजा।

एंबुलेंस को फोन लगाया जाता रहा लेकिन क़रीब 3 घंटे बाद एंबुलेंस आई 25 साल के इस युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक की मौत हो गई। शायद अगर समय रहते हॉस्पिटल पहुंचाया जाता तो......यह दृश्य बेहद मार्मिक है। याद रखें आपके 2 हजार के कुर्ते से कई गुना महंगी किसी की जान है। नेता और जनप्रतिनिधि बनने का ख्वाब देखने से पहले अच्छा इंसान तो बन लें। आप सबसे निवेदन है कि कभी भी ऐसी स्थिति बने बिना किसी चीज की परवाह किए तुरंत पीड़ित की मदद करें। दिल दहला देने वाली घटना MP के रीवा की है।

image

बंगाल में हिन्दू होना अपराध !

मुस्लिम बाहुल्य स्कूल में हिन्दू बच्चों का पढ़ना मुश्किल !

मुस्लिम बच्चों ने हिन्दू बच्चों पर किया हमला, रोती रही हिन्दू छात्राएं।

स्कूल के शिक्षक ने शाहजहाँ शेख को बताया अपराधी तो भड़के मुस्लिम छात्र।

मामला चांदपुर के चैतन्यपुर हाई स्कूल का।

1 y - Vertalen

भारत की मेघा प्रदीप ने शुक्रवार को जापान के टोक्यो में एशियाई कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 में महिलाओं की C1 500 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता।🥉🥉

image
1 y - Vertalen

एमएस धोनी आईपीएल इतिहास में 5000 रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

image
1 y - Vertalen

अंताल्या में रविवार को होने वाली विश्व एथलेटिक्स रेस वॉकिंग टीम चैंपियनशिप के लिए एक दिन शेष है। भारतीय टीम तैयार है।

image
1 y - Vertalen

विनेश फोगाट ने बिश्केक में एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर के पहले दौर में कोरिया की मीरान चेओन को 10-0 से हराया

image