10 w - Translate

भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के प्रतीक, पावन पर्व "रक्षाबंधन" की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
यह महापर्व हमारे जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सुरक्षा का संदेश लेकर आए और रिश्तों के इस पवित्र बंधन को और भी मजबूत बनाए, यही कामना है।
ब्रह्माकुमारी आश्रम में दीदीश्री से राखी बंधवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने आशीर्वाद स्वरूप तुलसी का पौधा और प्रसाद दिया।

imageimage
10 w - Translate

RG Kar Case की पहली बरसी पर होने वाले ‘नबन्ना अभियान’ प्रदर्शन को देखते हुए हावड़ा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल और बैरिकेड लगाए गए हैं।

image
10 w - Translate

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय केंद्र सरकार की मजबूत राजनीतिक इच्छा को दिया, जिसके चलते भारतीय वायुसेना बिना किसी बाधा के इस अभियान को अंजाम दे सकी।
#iaf #operationsindoor #airchiefmarshalapsingh #indianairforce #politicalwill #defensenews #militarysuccess #indianarmedforces

image
10 w - Translate

यदि आप भी इस रक्षाबंधन पर धन व व्यापार से जुड़ी सभी परेशानियां खत्म करना चाहते हैं तो अपनाएं ये ज्योतिष शास्त्र के आसान उपाय...
रक्षाबंधन पर करें इन 10 में से कोई एक काम, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी
#व्यापार_वृद्धि_के_लिए
रक्षाबंधन के दिन महालक्ष्मी मंदिर में या घर पर ही देवी लक्ष्मी का पूजन कर दूध, चावल, केला व पंच मेवा से बनी खीर देवी को अर्पण करें व बालकों में प्रसाद बांटे।
#शत्रु_ज्यादा_परेशान_कर_रहे_हों_तो
शत्रु परेशान कर रहे हों तो रक्षाबंधन के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाकर, गुड़ का भोग लगाएं व गुलाब के फूल चढ़ाएं। इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
#दरिद्रता_दूर_करने_के_लिए
कोई भी ऐसा पौधा जो वटवृक्ष के नीचे उगा हुआ हो, राखी के दिन उसे अपने घर के किसी गमले में लाकर लगा लें। ऐसा करने से दरिद्रता दुर होती है और घर में स्थाई लक्ष्मी का निवास होता है।
#पैसा_वापस_न_मिल_रहा_हो_तो
किसी ने आपसे पैसा उधार लिया हो और वापस न लौटा रहा हो तो रक्षाबंधन के दिन सूखे कपूर का काजल बनाकर एक कागज पर उसका नाम इस काजल से लिखकर एक भारी पत्थर से दबा दें। पैसा बहुत जल्दी वापस मिल जाएगा।
#बीमार_रहते_हों_तो
यदि आप अक्सर बीमार रहते हैं तो रात को एक सिक्का सिरहाने रखें और सुबह उस सिक्के को श्मशान में बाहर से फेंक आएं। ये बीमारी की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी।
#व्यापार_में_सफलता_न_मिल_रही_हो_तो
यदि आप व्यापार में लगातार असफल हो रहे हों तो रक्षाबंधन के दिन दोपहर में पांच कागजी नींबू, एक मुट्ठी काली मिर्च व एक मुट्ठी पीली सरसों के साथ रख दें।अगले दिन सुबह इन सभी चीजों को किसी सुनसान स्थान पर गाड़ दें।
#ऋण_मुक्ति_के_लिए
रक्षाबंधन के दिन गेहूँ के आटे में गुड़ मिलाकर पुए बनाएं और किसी हनुमान मंदिर में जाकर चढ़ाएं और गरीबों में बाँट दें। कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।
#धन_समृद्धि_के_लिए
अगर आप अपार धन-समृद्धि चाहते हैं, तो रक्षाबंधन के दिन लाल रंग के मिट्टी के घड़े में नारियल रखकर उस पर लाल कपड़ा ढ़ककर झोली बांधकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
#आर्थिक_काम_में_असफलता_मिल_रही_हो_तो
सरसों के तेल में सिके गेहूँ के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पुए, सात मदार (आक) के फूल, सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तेल का दीपक, पत्तल या अरंडी के पत्ते पर रखकर रक्षाबंधन की रात में किसी चौराहे पर रख कर कहें - हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यही छोड़े जा रहा हूं कृपा करके मेरा पीछा ना करना।
#कार्य_सिद्धि_के_लिए
रक्षाबंधन के दिन गणेशजी के चित्र के सामने लौंग व सुपारी रखें।जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो इस लौंग और सुपारी को साथ ले कर जाएं, तो काम सिद्ध होगा॥

image

image

image
10 w - Translate

सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया आधुनिक एंटी ड्रोन सिस्टम
इसे 51.41 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है

image
10 w - Translate

सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया आधुनिक एंटी ड्रोन सिस्टम
इसे 51.41 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है

image
10 w - Translate

सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया आधुनिक एंटी ड्रोन सिस्टम
इसे 51.41 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है

imageimage

image