Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 रिलीज हुए कुछ महीना ही हुआ हैं। सनी देओल स्टारर गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ से ज्यादा कमाई करके ब्लॉकबस्टर हुआ हैं। गदर 2 ब्लॉकबस्टर होने के कुछ महीनों बाद ही अनिल शर्मा ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी हैं। डायरेक्टर अनिल शर्मा के इस नई फिल्म का नाम हैं जर्नी। अनिल शर्मा की इस नई फिल्म की खास बात यह हैं कि इसमें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर मुख्य किरदार में दिखाई देनेवाले हैं। आज अनिल शर्मा ने ट्वीटर पर ट्वीट करके नई फिल्म की जानकारी दी हैं। अनिल शर्मा ने ट्वीट में कुछ तस्वीरें शेयर करी हैं। तस्वीरों में नाना पाटेकर के साथ उत्कर्ष शर्मा भी दिख रहें हैं। तस्वीर को साथ कैप्शन में अनिल शर्मा ने लिखा हैं "फिल्म ‘गदर 2’ के बाद काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से नई ‘जर्नी’ शुरू होती है।" बता दे अनिल शर्मा की इस नई फिल्म में नाना पाटेकर के साथ उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य किरदार में दिखेंगे। फिल्म ‘जर्नी’ एक पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित हैं। फिल्म की शुटिंग शुरू हो चुकी हैं और यह फिल्म अगले साल रिलीज होने की संभावना हैं।
Crypto OTC trading platform development involves creating a secure and user-friendly digital marketplace where investors can trade cryptocurrencies over-the-counter (OTC). This platform facilitates large, private transactions, offering advanced features like order matching, liquidity management, and robust security protocols. Beleaf Technologies specializes in developing custom Crypto OTC (Over-the-Counter) trading platforms. Our services empower businesses to create tailored solutions for secure and efficient cryptocurrency trading.
Explore More>>
https://beleaftechnologies.com..../crypto-otc-trading-