2 jr - Vertalen

बलात्कारियो के पक्ष में रैली निकालने वाले उनका समर्थन करने वाले नीतीश के बयान से बहुत आहत हो गये

अरे भाई नीतीश जी शुद्ध बिहारी व ठेठ देशी अंदाज मे जनसंख्या नियंत्रण समझा रहे थे

उनका अंदाजा गलत हो सकता है लेकिन बात सही कह रहे थे

और भक्त तो ऐसे बिलबिला रहे है मानो को साधु महात्मा हो

2 jr - Vertalen

Step into the realm of outstanding pediatric dental care guided by the esteemed Dr. Amandeep Singh Arora. Situated in the heart of Delhi, Dr. Arora is a renowned figure in the domain of pediatric dentistry. With extensive experience spanning many years, he brings an unmatched level of expertise to this field.

visit us :- https://www.buymeacoffee.com/s....eotoothtox/exploring

2 jr - Vertalen

सोनम शुक्ला की बिटिया के खाते में 3000 रुपए स्कॉलरशिप आई। बच्ची मां से कहती, ये पैसे घर खर्च में लगा दो। मां दिवाली आ रही है, आपके पास अच्छी साड़ी नहीं है, आप नई साड़ी ले लेना। मां बेटी के प्यार को देखकर हंसती है और फिर मना कर देतीं हाई. 5 दिन पहले दरिंदों ने बच्ची को जिंदा जला दिया. बेटी की पासबुक भास्कर के रिपोर्टर को दिखाते हुए मां रोने लगती हैं। अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं. गुरफान, जावेद, फैजान और प्रिंस पाल अभी तक फरार. इस परिवार को न्याय कब?

image

image
2 jr - Vertalen

7 years of biggest failure of Modi govt, #demonetisation which is never discussed by BJP neither given accounts of same

2nd biggest is implementation of GST

image
2 jr - Vertalen

Judith Love Cohen was an American aerospace engineer who helped create the Abort-Guidance System that rescued the Apollo 13 astronauts.

When she went into labor, she went to work.

She took a printout of a problem she was working on to the hospital. She called her boss and said she finished the problem and gave birth to Jack Black

image
2 jr - Vertalen

Judith Love Cohen was an American aerospace engineer who helped create the Abort-Guidance System that rescued the Apollo 13 astronauts.

When she went into labor, she went to work.

She took a printout of a problem she was working on to the hospital. She called her boss and said she finished the problem and gave birth to Jack Black

image
2 jr - Vertalen

Judith Love Cohen was an American aerospace engineer who helped create the Abort-Guidance System that rescued the Apollo 13 astronauts.

When she went into labor, she went to work.

She took a printout of a problem she was working on to the hospital. She called her boss and said she finished the problem and gave birth to Jack Black

imageimage
2 jr - Vertalen

चंडीगढ़ से चेन्नई, जयपुर से गुवाहटी

2000 के नोट बदलवाने को लाइनों में लगे लोग

कसूर इनका सिर्फ इतना है कि इन्होंने अनपढ़ राजा चुना है

image
2 jr - Vertalen

•बिहार में आंगनबाड़ी सेविकाएं राजधानी पटना की सड़कों पर पुलिस के डंडे और वाटर कैनन की धार झेलती हुई अडिग हैं। महिला सशक्तिकरण का राग अलापने वाली यह राज्य सरकार उस सड़क पर अपनी पुलिस से यह कृत्य करा रही है जिस सड़क के किनारे विधान भवन स्थित है, जहां से राज्य के नीति नियम तय होते हैं।

•इस बार सत्ता में आने से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सामाजिक व्यवस्था में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही इन आंगनबाड़ी सेविकाओं को वादा किया था कि, उनकी सरकार बनी तो सेविकाओं का मानदेय बढ़ेगा।

•इन सेविकाओं को दुनिया भर की जिम्मेदारी दी गई है। ये कागजों पर ही केवल सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक की ड्यूटी कर रही हैं।वास्तविकता किसी बंधुआ मजदूरी से भी भयावह है।इनकी जिम्मेदारियों में शामिल है:-
अपने पोषक क्षेत्र में प्रतिदिन गृह भ्रमण,गर्भ में आए शिशु के खयाल रखने से लेकर जन्म व मृत्यु का लेखा जोखा,टीकाकरण, टी. एच. आर., अपने पोषक क्षेत्र में किशोरियों की देखभाल, चुनावों में जिम्मेदारी, जनगणना की जिम्मेदारी,इत्यादि।

•इन सबमें सबसे महत्वपूर्ण स्कूल पूर्व शिक्षा की जिम्मेदारी है जो एक शिक्षित समाज की मजबूत नींव तैयार करता है।इसके अंतर्गत बच्चों को उनके घर से आंगनबाड़ी केंद्र लाना व सुरक्षित उन्हें वापस घर पहुंचाना,यदि वे केंद्र पर शौच आदि कर दें तो उनकी भी सफाई करना,उनके लिए तय रूटीन के तहत पोषण की व्यवस्था, इत्यादि।

•इन सब ने कोरोना के समय में रात - रात तक अपने पोषक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा किसी भी स्वास्थ्य आपदा के समय समाज में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहती है।

•कोई भी हतप्रभ हो जाएगा और यह सहज ही स्वीकार कर लेगा कि लगभग दिनभर के काम के लिए इन कर्मठ व लगनशील कार्यकर्ताओं को दिया जाने वाला साढ़े 5 हजार रूपए प्रति माह का वेतन इनके उन अथक परिश्रमों के बदले में किया गया एक गंभीर मजाक है।

•किसी भी जगह मजदूरी कर रहा व्यक्ति न्यूनतम 400 रूपए प्रतिदिन की मजदूरी पाता है, जबकि इन तमाम पहाड़ सी जिम्मेदारियों का वहन करने वाली सेविकाएं प्रतिदिन 198 रूपए प्राप्त करती हैं। कई राज्यों ने अपने यहां इन सेविकाओं की जिम्मेदारी को समझकर उन्हें सम्मानजनक पारिश्रमिक से नवाजा है लेकिन बिहार राज्य की सरकार के तहत काम कर रहे अधिकारी वेतन वृद्धि की उचित मांग कर रही सेविकाओं को चयन मुक्त करने का नोटिस जारी कर रहे हैं।यह बंधुआ मजदूरी ही है कि काम करना है तो करो अन्यथा नौकरी छोड़ घर जाओ!

•राज्य सरकार को इस संबंध में मजबूत कदम उठाने ही होंगे क्योंकि ये सेविकाएं ग्रासरूट लेवल पर अंततः सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का एकमात्र जरिया हैं। यदि इनकी नहीं सुनी गई तो यह सामाजिक न्याय की भी अवहेलना होगी!
सक्षम सेविकाओं से ही सशक्त बिहार निर्मित होगा!

image