हरियाणा में रोहतक स्थित श्री बाबा मस्तनाथ मठ में परमसिद्ध शिरोमणि श्री बाबा मस्तनाथ जी महाराज की पुनर्निमित समाधि (मंदिर) पर कलश स्थापना, मठ के सप्तम परम पूजनीय ब्रह्मलीन महंत श्री चाँदनाथ जी महाराज के आठमान भण्डारा व शंखढाल, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं देशमेला में आज सम्मिलित होने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।
महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथाय नमः! श्री बाबा मस्तनाथो विजयतेतराम!
