Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
यह डेक्कन ओडिसी है जो भारत की सबसे महंगी ट्रेन यात्राओं में से एक है
यह एक लक्जरी ट्रेन है जो वास्तव में एक 5 सितारा होटल ऑन व्हील्स है जो महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम और भारतीय रेलवे द्वारा महाराष्ट्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया था और महामारी के कारण 4 साल बाद फिर से संचालन शुरू किया गया है
इस ट्रेन में वो सब कुछ है जो आप रेस्टोरेंट, बार लाउंज, मिनी जिमनैजियम, कॉन्फरेंस हॉल और आयुर्वेदिक स्पा से लेकर मतलैब सब कुछ मांग सकते हैं!
रूट:
भारतीय ओडिसी -- दिल्ली-सवाई माधोपुर-आगरा-जयपुर-उदयपुर-वडोदरा-मुंबई CSMT
हेरिटेज ओडिसी -- दिल्ली- आगरा- सवाई माधोपुर- उदयपुर- जोधपुर- जैसलमेर- जयपुर- दिल्ली
कल्चर ओडिसी -- दिल्ली-सवाई माधोपुर-आगरा-जयपुर-आगरा-ग्वालियर-झांसी-खजुराहो- वाराणसी-दिल्ली
महाराष्ट्र वाइल्ड ट्रेल --- मुंबई CSMT- छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) - रामटेक- वरोरा-- पचोरा- नाशिक- मुंबई CSMT
दार्जिलिंग मेल--मुंबई सीएसएमटी-वडोदरा-उदयपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर-आगरा-बनारस-सिलीगुड़ी
दार्जिलिंग मेल वापसी -- सिलीगुड़ी-बनारस-आगरा-सवाई माधोपुर-जयपुर-उदयपुर-वडोदरा-मुंबई CSMT
#deccanodyssey #cute #foodandtravel #travel #train #luxury #ctdiscovery #luxurytravel
https://www.facebook.com/curly....tales/videos/9845100
जब यूनानी आक्रमणकारी सेल्यूकस सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य से हार गया और उसकी सेना बंदी बना ली गयी तब उसने अपनी अतिसुंदर पुत्री हेलेन के विवाह का प्रस्ताव सम्राट चन्द्रगुप्त के पास भेजा..!
हेलेन,सेल्यूकस की सबसे छोटी अतिसुंदर पुत्री थी उसके विवाह का प्रस्ताव मिलने पर आचार्य चाणक्य ने सम्राट चन्द्रगुप्त से उसका विवाह कराया था..!!
पर उन्होंने विवाह से पहले हेलेन और चन्द्रगुप्त से कुछ शर्ते रखीं थीं,जिस पर ही उन दोनों का विवाह हुआ था
पहली शर्त यह थी कि उन दोनों के संसर्ग से उत्पन्न संतान उनके राज्य की उत्तराधिकारी नहीं होगी
और कारण बताया कि हेलेन एक विदेशी महिला है, भारत के पूर्वजों से उसका कोई नाता नहीं है, भारतीय संस्कृति से हेलेन पूर्णतः अनभिज्ञ है।
दूसरा कारण बताया की हेलेन विदेशी शत्रुओं की बेटी है। उसकी निष्ठा कभी भी भारत के साथ नहीं हो सकती ।
तीसरा कारण बताया की हेलेन का बेटा विदेशी माँ का पुत्र होने के नाते उसके प्रभाव से कभी मुक्त नहीं हो पायेगा और भारतीय माटी, भारतीय लोगों के प्रति कभी भी पूर्ण निष्ठावान नहीं हो पायेगा।
एक और शर्त आचार्य चाणक्य ने हेलेन के सामने रखी थी कि वह कभी भी चन्द्रगुप्त के राजकार्य में हस्तक्षेप नहीं करेगी और राजनीति और प्रशासनिक अधिकार से पूर्णतया दूर रहेगी
परन्तु गृहस्थ जीवन में हेलेन का पूर्ण अधिकार होगा।
विचार कीजिए .. भारत ही नहीं विश्वभर में आचार्य चाणक्य जैसा कूटनीतिज्ञ और महान नीतिकार राजनीतिज्ञ आज तक कोई दूसरा नहीं हुआ।
किन्तु दुर्भाग्य देखिए आज देश को वर्तमान में एक ऐसी ही महिला का कुपुत्र प्राप्त हुआ है,जो कभी भी भारत और भारतीय नागरिकों के हितों की चिन्ता नहीं करता,विदेशों में जाकर सदैव भारत एवं भारतीयों के विरुद्ध निरन्तर जहर उगलता रहता है।