'लोकमाता' देवी अहिल्याबाई की 228वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज श्री अहिल्योत्सव समिति द्वारा इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित 'देवी अहिल्या पुण्य स्मरण समारोह' में सम्मिलित हुआ। देवी अहिल्याबाई के शासन व सान्निध्य में भारत के सांस्कृतिक वैभव की पताका को एक नई ऊंचाई प्राप्त हुई थी।
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित श्री नाथ मंदिर संस्थान में ध्वज स्तंभ का अनावरण हुआ। यह ध्वज स्तंभ महान सनातन संस्कृति की कीर्ति पताका को युग-युगांतर तक लहराने का कार्य करेगा।
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित श्री नाथ मंदिर संस्थान में ध्वज स्तंभ का अनावरण हुआ। यह ध्वज स्तंभ महान सनातन संस्कृति की कीर्ति पताका को युग-युगांतर तक लहराने का कार्य करेगा।
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित श्री नाथ मंदिर संस्थान में ध्वज स्तंभ का अनावरण हुआ। यह ध्वज स्तंभ महान सनातन संस्कृति की कीर्ति पताका को युग-युगांतर तक लहराने का कार्य करेगा।
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित श्री नाथ मंदिर संस्थान में ध्वज स्तंभ का अनावरण हुआ। यह ध्वज स्तंभ महान सनातन संस्कृति की कीर्ति पताका को युग-युगांतर तक लहराने का कार्य करेगा।
हिंदी महज एक भाषा नहीं, अपितु हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों तथा राष्ट्रीय एकता का बोध कराने वाली पूरी संस्कृति है। 'हिंदी दिवस' की प्रदेश वासियों एवं हिंदी प्रेमियों को ढेरों बधाई! आइए, इसके विकास और इसे विश्व-ग्राम की भाषा बनाने के लिए संकल्पित हों।