image

हम हर समय बचाते रहे खुशियों के पल, हम बचते रहें अपनी खुशियों को साझा करने से।
हम अपने खिलखिलाने की तस्वीरें न साझा कर पाएं!
हम कभी जतला न पाए कि कोई कितना महत्वपूर्ण है हमारे जीवन में, उनके होने को सेलिब्रेट न कर पाए।
न हम कभी भाग सके उन लोगों से, जिनके होने पर घबराहट, घृणा और बेचैनी होती है।
न हम पूछ सके सवाल, किसी के अकारण गुस्से और भड़ास का।
न हम कर ही पाए विरोध, अपने ही लोगों पर हो रहे अत्याचारों का।
हम किसी के बुरा महसूस करवाने पर भी कह न सके...हम अपने लिये ही बने चुटकुलों पर हँसते रहे।
हम दुःख में भी भर भर आँसू रो न सके। हम अपने दुःख के कारणों को भी छुपाए.. सहेजे से भागते रहे।
न ही हम दे पाए अपने दुःखों के लिये किसी को इल्जाम, न ही दे पाए सो उलाहने किसी को हमारी तकलीफ़ में चुप हो जाने पर।
हम सुनते रहे हमेशा से अपने ऊपर लगे तमाम आरोप चुपचाप। हम मानते रहे मजबूत लोगों की बात।
हम सुनते रहे उलाहने और बद्दुआएं...हम देखते रहे अपने आत्मसम्मान को पल पल छिन्नभिन्न होते ।
हम चुप रहे हमेशा से अपनी गलती न होने पर भी और किसी दूसरे की गलती होने पर भी।
हम हारे हुए लोग हैं...जो कभी जीतने के लिये नहीं खेले। बल्कि हम तो इसलिये खेले, ताकि जी पाएं हम और हमारे अपने। हम तो अपनी मर्जी से हार भी न सके।
हम चंद लोग आज भी हैं।
______

image

पुराने जीजा कन्वर्ट इन फूफा...हमे किसी ने बोला ही नहीं खाने को😏

image

जैसे बाबा भारती ने कहा था कि कोई अनजान व्यक्ति धोखा दे तो कभी किसी को मत बताओ, वरना लोगों का अनजान लोगों पर विश्वास करने से विश्वास उठ जाएगा!
ठीक वैसे ही मेरे पापा कहते हैं कि, कभी किसी ने आपके साथ कुछ बहुत अच्छा किया हो, और आपको अपने व्यवहार से अप्रत्याशित रूप से आश्चर्यचकित और प्रसन्न किया हो तो उसे सबको जरूर बताओ...इससे लोगों में एक दूसरे के प्रति मानवता, विश्वास एवम प्रेम बढ़ता है! और लोग बिना किसी झिझक और पूर्वाग्रह को पाले, किसी की भी मदद करने से नहीं हिचकिचाएंगे!
अविश्वास के इस दौर में भी मैंने कभी इस पटल को आभासी कहकर इसकी परीक्षा नहीं ली, क्योंकि इस पटल से मुझे बेहतरीन दोस्त, पारिवारिक और भाई तुल्य रिश्ते मिले। जब मेरे परिवार को मेडिकल इमरजेंसी थी तब मैंने मात्र एक आवाज़ लगाई और सैकड़ों हाथ मदद के लिए आगे आ गए!
जब कोई मुझ जैसी एक अनजान आईडी को पहचान देते हैं...और इतना असीम स्नेह, सम्मान व प्रेम देते है तो मन खुशी से भर उठता हैं...और आँखे पनीली हो उठती है.. और लगता है कि यहाँ आना और कुछ लिख पाने का यही हांसिल हैं!
थोड़े समय पहले मैंने अपने भांजे सार्थक के अमेरिका जाकर पढ़ाई करने को लेकर कुछ लिखा था! कोई भी बच्चा जब परिवार को छोड़कर बाहर पढ़ने जाता है तो पूरे परिवार को उसकी चिंता रहती ही है। मौसी होने के नाते यह चिंता मेरी भी थी।
तब इस पटल पर मुझे Om Prakash Gupta सर मिले! उनके पुत्र शाश्वत वहीं न्यूयॉर्क में हैं, जहाँ पर सार्थक गया है। उन्होंने मुझे वहाँ जाने पर छोटी छोटी टिप्स से लेकर उस शहर की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
वो जब स्वयं न्यूयॉर्क गए तो उन्होंने सार्थक को घर मिलने बुलाया! उसकी यूनिवर्सिटी भी उसी शहर में है। और जब सार्थक उनसे मिलकर आया तो उसने मुझसे यही कहा कि, मौसी मुझे लगा कि मैं अपने परिवार से मिलकर आ रहा हूँ।
अंकल आंटी और शाश्वत भैया ने मुझे ऐसा फील करवाया कि मैं अपने घर पर हूँ!
आंटी के हाथ का स्वादिष्ट भोजन और अंकल का मिलनसार व्यवहार उसे हमेशा याद रहेगा! और शाश्वत जैसे कुशाग्र बुद्धि और सफल व्यक्तित्व से मिलकर वह बहुत इम्प्रेस हुआ....बहुत कम उम्र में शाश्वत ने वो अचीव किया है जो लोगों का सपना होता है।
बहरहाल मैं गुप्ता परिवार के इस प्यारे से gesture से overwhelm हूँ। शुक्रिया शब्द बहुत छोटा है उस विश्वास के लिए जो आपने उस बच्चे को दिया है कि सात समंदर पार भी उसका कोई है वहाँ:-)
बालाजी की कृपा थी जो आप हमें मिले गुप्ता सर! इस पटल की खूबसूरती ही यही है कि आपको आपके जैसे लोगों का वाइब्रेशन मिल जाता है।
अच्छे लोगों से भरी है दुनिया वाकई...आप हैं तो आपको मिलेंगे भी😊
महादेव की कृपा हम सब पर बनी रहे....और हमारे विश्वास भी❤️🙏

हिंदी में अपना नाम लिखने में गर्व होता है।
कुछ भी लिखते समय सबसे पहले हिंदी में लिखने की आदत है।
कुछ भी पढ़ते समय चाहे किताब हो या समाचार पत्र, हिंदी को प्राथमिकता दी जाती है।
आपके मित्रों से आप हिंदी में बात करने में सहज एवं गर्व महसूस करते हैं।
बच्चों के अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में जाकर, या अंग्रेजी में बात करते कुछ व्यक्तियों या मित्रों के साथ भी आप हिंदी में बात करने में लज्जित अनुभव नहीं करते।
अगर उपरोक्त 5 बातों के उत्तर हाँ में हैं। तो बधाई आपको 💐💐 आप हिंदी के प्रचार प्रसार के लिये पहले से योगदान दे रहे हैं। आप पर गर्व है।
मेरी मित्र सूची में से जिनके उत्तर 5 में हैं। मुझे गर्व है उन मित्रों पर🙏
हिंदी दिवस की सभी को बधाई💐
#हिंदी_दिवस

The Apple Watch has so many great features to boast. A stainless steel body, a crystal glass retina display, GPS, the latest iOS software, and so on. All these features can only work when the watch is damage free. The worst of the damages list is surely liquid damage. iWatch liquid damage repair near me can be a costly affair since it is not covered under Apple Care. The cost can increase even more if there is a delay in getting it repaired.
Hence here are some common signs that there is liquid damage with your Apple Watch that will require iWatch liquid damage repair Bangalore:

Read the full blog here: https://www.soldrit.com/blog/s....igns-your-apple-watc

Signs your Apple Watch Has Suffered Liquid Damage | Soldrit
www.soldrit.com

Signs your Apple Watch Has Suffered Liquid Damage | Soldrit

Here are some common signs that there is liquid damage with your Apple Watch that will require iWatch liquid damage repair. Read On!

जुब्बल : जिला शिमला तहसील जुब्बल के रायका (बढाल) गाँव की शिवानी ठाकुर रूपहले पर्दे पर 22 सितम्बर से नजर आएंगी। रिलायंस एंटरटेनमेंट जैसे बडे बैनर की फिल्म "द पूर्वांचल फाइल्स" मे शिवानी रिपोर्टर रागिनी के दमदार रोल मे नजर आएंगी।

image

जिला शिमला की तहसील रामपुर की सरपारा पंचायत के रहनेवाले हरित्विक जिष्टू का चयन 50 मीटर राइफल शूटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अखिल भारतीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद जिष्टू का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

image

भारतीय सेना के कर्नल, मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के कोकेरनाग क्षेत्र में आतंकवादियों से बहादुरी से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
.
1. कर्नल मनप्रीत सिंह, एसएम - 19आरआर के कमांडिंग ऑफिसर - सिख लाइट इन्फैंट्री।
2. मेजर आशीष ढोंचक - कंपनी कमांडर - 19आरआर - सिख लाइट इन्फैंट्री।
3. पुलिस उपाधीक्षक हिमायूं मुजम्मिल भट - जम्मू-कश्मीर पुलिस।
.
ऑपरेशन प्रगति पर है.
.
हम अपने बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।
उनके परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ।
ॐ शांति

image

Nacho Figueras Journey 1977

Nacho Figueras' Remarkable Journey of 1977 – A Year That Galloped into Polo Stardom. Explore the thrilling moments and influences that sculpted the world-renowned polo player's illustrious career. Join us on a journey through time as we revisit the highlights and milestones of Nacho Figueras' life, celebrating the beginnings of a legendary ride in the world of equestrian sports.

Click Here:- https://www.youtube.com/shorts/30QoI8Yqkzs