Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
"पिताजी संग बिताए बचपन के वो छोटे-छोटे पल… शायद उस वक़्त मामूली लगे हों,
लेकिन ज़िंदगी की दौड़ में यही पल
सबसे बड़े ख़ज़ाने बन जाते हैं।
पापा का कंधा, उनकी हँसी, उनकी डाँट,
उनका सहारा—सब यादें आज भी
दिल को सुकून देती हैं।
समय बीत जाता है, पर बचपन की वो मासूमियत और पिता का साथ… उम्रभर दिल में ज़िंदा रहता है।" ❤️🌿
#पिता #बाप #पिताजी #बापपेज #बापाचेमहत्व
नीदरलैंड ने प्रकृति और विकास के बीच अद्भुत संतुलन बनाया है। यहाँ 600 से अधिक वाइल्डलाइफ क्रॉसिंग बने हैं, जिससे जानवर सुरक्षित रूप से सड़कों और रेलवे को पार कर पाते हैं।
#netherlands #animals
सात महीने तक तहसील के चक्कर काटती रही महिला, लेकिन अफसरों के कानों में भनक तक न पहुँची। आज जब गाड़ी के पहिए के आगे लेट गई तो व्यवस्था के पहिए अचानक रुक गए और साहब का हृदय भी "पिघल" गया।
लगता है हमारे सिस्टम में फरियाद सुनने का नियम ही उल्टा है "कागज़ पर लिखो तो रद्दी, पैरों में गिरो तो गारंटी"
अब सवाल ये है कि क्या इंसाफ पाने के लिए हर किसी को गाड़ी के आगे लेटना पड़ेगा?
या फिर ये नया फॉर्मूला है “पहले थकाओ, फिर झुकाओ, तब जाकर सुनो।”
वीडियो बाराबंकी जनपद कि हैं !
नरेंद्र मोदी का रिकॉर्ड
इतिहास का नया अध्याय—20 अगस्त 2025 को पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार शासन के 4,115 दिन पूरे किए। वे भारत के दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बन गए।
#narendramodi #records #indiragandhi
#आपका_विधायक_आपके_द्वार
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मेहताब चंद्र मौर्य जी के साहित्यनाका आवास पर जनचौपाल का आयोजन किया गया। जनचौपाल में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए और उन्होंने अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याओं को साझा किया। प्रमुख समस्याओं में बिजली के बिल, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास तथा जर्जर विद्युत तार आदि से संबंधित मुद्दे सम्मिलित रहे। सभी समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
जनचौपाल में #भाजपा के महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता जी, मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह बघेल जी, श्री सृजन श्रीवास्तव जी, श्री राजकुमार सिंह जी, श्री रितेश पाल जी, श्री मनोज मौर्य जी, श्री आलोक सिंह, श्री रितेश राय, श्री जय सिंह चौहान, श्री कुलदीप सेठ, श्री अनुराग श्रीवास्तव एवं श्री विजय मौर्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#जनचौपाल #जनसमस्या_समाधान #संपर्क_संवाद_समाधान
#आपका_विधायक_आपके_द्वार
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मेहताब चंद्र मौर्य जी के साहित्यनाका आवास पर जनचौपाल का आयोजन किया गया। जनचौपाल में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए और उन्होंने अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याओं को साझा किया। प्रमुख समस्याओं में बिजली के बिल, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास तथा जर्जर विद्युत तार आदि से संबंधित मुद्दे सम्मिलित रहे। सभी समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
जनचौपाल में #भाजपा के महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता जी, मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह बघेल जी, श्री सृजन श्रीवास्तव जी, श्री राजकुमार सिंह जी, श्री रितेश पाल जी, श्री मनोज मौर्य जी, श्री आलोक सिंह, श्री रितेश राय, श्री जय सिंह चौहान, श्री कुलदीप सेठ, श्री अनुराग श्रीवास्तव एवं श्री विजय मौर्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#जनचौपाल #जनसमस्या_समाधान #संपर्क_संवाद_समाधान
#आपका_विधायक_आपके_द्वार
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मेहताब चंद्र मौर्य जी के साहित्यनाका आवास पर जनचौपाल का आयोजन किया गया। जनचौपाल में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए और उन्होंने अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याओं को साझा किया। प्रमुख समस्याओं में बिजली के बिल, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास तथा जर्जर विद्युत तार आदि से संबंधित मुद्दे सम्मिलित रहे। सभी समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
जनचौपाल में #भाजपा के महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता जी, मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह बघेल जी, श्री सृजन श्रीवास्तव जी, श्री राजकुमार सिंह जी, श्री रितेश पाल जी, श्री मनोज मौर्य जी, श्री आलोक सिंह, श्री रितेश राय, श्री जय सिंह चौहान, श्री कुलदीप सेठ, श्री अनुराग श्रीवास्तव एवं श्री विजय मौर्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#जनचौपाल #जनसमस्या_समाधान #संपर्क_संवाद_समाधान