Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
ऐसे पता नहीं कितने मुश्ताक तुम्हारे मौहल्ले में घुम रहे और रह रहे होंगे????
मत जागिए आपकी बेटी , बहन और मां ही इनके निशाने पर हैं
उत्तराखंड के खटीमा में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जहां एक हिंदू युवती पूजा का सिर काटकर हत्या कर दी गई। युवती हरियाणा में अपने मुस्लिम लिव-इन पार्टनर मुश्ताक अहमद के साथ रहती थी। जब उसे पता चला कि मुश्ताक ने किसी और से शादी कर ली है, तो उसने विरोध किया। इसके बाद मुश्ताक ने 16 नवंबर 2024 को खटीमा के नदन्ना इलाके में उसकी हत्या कर दी और शव को टुकड़ों में फेंक दिया। हरियाणा पुलिस ने 30 अप्रैल 2025 को मुश्ताक को सितारगंज से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर युवती का सिरविहीन शव बरामद किया। सिर की तलाश अभी जारी है। विचार करो आप किसके साथ भाईचारा निभा रहे हो और क्यों निभा रहे हो....????
#जय_जय_सियाराम_जय_श्री_महाकाल #jeetubajrangi #hilights
वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES Summit) 1 मई से मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुआ। इस बड़े आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। पीएम ने भारतीय फिल्म, एनीमेशन और ग्राफ़िक डिज़ाइन इंडस्ट्री में अपार संभावनाओं और अवसर पर बात की।
#pmmodiji #pmmodinews #wavesummit #waves2025 #indianfilmindustry #bollywood #indiancinema #filmproduction #indiananimationindustry
किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए समर्पित है मोदी सरकार!
पीएम श्री Narendra Modi की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए 2025-26 (अक्टूबर-सितंबर) सीजन के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) 355 रुपए प्रति क्विंटल करने को मंजूरी दी है।