2 yıl - çevirmek

30 जुलाई को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपना 50 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म साल 1973 में पंजाब के मोगा में हुआ था । सोनू सूद को अब एक्टिंग से ज्यादा समाजसेवा के लिए जाना जाता है। #sonusood #sonusood #sonusoodfans #sonusoodhelp #sonusoodfitworld #sonusoodrealhero #sonusoodfoundation #sonusood_a_real_hero #sonusood_a_real_hero #sonusoodhelpingpoorpeople????

2 yıl - çevirmek

शबाना आज़मी ( Shabana Azmi ) ने साल 1977 में रिलीज़ हुई परवरिश मूवी की शूटिंग के दौरान हुए अपमान की घटना को याद किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वे उस दौरान बॉलीवुड छोड़ने का मन बना चुकी थीं। वहीं सुलक्षणा पंडित ने मामला संभाला था। #shabanaazmi #shabanaazmi #shabanaazmiji #shabanaazmisha #shabanaazmifans #shabanaazmisongs #shabanaazmiakhtar #shabanaazmiaccident #shabanaazmifanclub #shabanaazmibirthday

2 yıl - çevirmek

हॉलीवुड फिल्मों में अपने परफेक्ट फिगर के लिए पहचान बना चुकी मेगन फॉक्स का हर अंदाज फैंस को दीवाना बना देता है। वे अपने फैंस के टेस्ट को बखूबी जानती हैं। हाल ही में उनका बोल्ड लुक फॉलोअर्स के बीच चर्चा के केंद्र में है। #megan f #meganfox #meganfoxx #meganfoxhot #meganfoxfans #meganfoxdoll #meganfoxsexy #meganfoxedit #meganfoxicons #meganfoxedits )

2 yıl - çevirmek

हाल ही में शिव ठाकरे और डेजी शाह को मुंबई की एक लोकेशन पर स्पॉट किया गया। इस दौरान डेजी शाह कार ड्राइव करती हुई नज़र आईं । इस दौरान दोनों बहुत खुश दिखाई दे रहे थे। #shivthakre #sʜɪᴠᴛʜᴀᴋʀᴇ #shivthakrey #shivthakre9 #shivthakre2 #shivthakre9💪 #shivthakrefan #shivthakrefans #shivthakreofficial #shivthakrebiggboss

2 yıl - çevirmek

दीपिका पादुकोण ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में पति रणवीर सिंह के परफॉरमेंस की जमकर तारीफ की है । वहीं दीपिका ने एक इंस्टाग्राम रील में फिल्म के एक गाने पर थिरकती दिख रही हैं। #ranveersingh #ranveersinghfc #ranveersinghfan #ranveersinghfans #ranveersinghnews #ranveersinghmemes #ranveersinghfanclub #ranveersinghupdates #ranveersinghbirthday #ranveersinghofficial

navya1199 Yeni makale yazdı
2 yıl - çevirmek

U.S. Strip Curtain Market will grow at a CAGR of 5.6% during forecast | #u.S. Strip Curtain Market # U.S. Strip Curtain Industry # U.S. Strip Curtain Market Share # U.S. Strip Curtain Market Size # U.S. Strip Curtain Market Trends # U.S. Strip Curtain Market Regional Analysis # U.S. Strip Curtain Market Growth Rate

2 yıl - çevirmek

KiaraAdvani
कियारा आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

image
2 yıl - çevirmek

हिंदी सिनेमा को समृद्ध बनाने में जिन संगीतकारों का योगदार रहा है, उनमें मोहम्मद रफी का नाम काफी ऊपर आता है। अपने सुरों से रफी साहब ने कई गायकों की कई पीढ़ियों को प्रभावित किया
#mohammedrafi #rafisahab #rafisongs #mohammedrafideathanniversary #deathanniversary

image
2 yıl - çevirmek

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से 145 किलोमीटर दूर,उनाकोटी है यहां कुल 9999999 पत्थर की मूर्तियां हैं अर्थात करोड़ में एक कम
इस रहस्य को आज तक कोई भी सुलझा नहीं पाया है कि- ये मूर्तियां किसने कब और क्यों बनाई और सबसे जरूरी कि एक करोड़ में एक कम ही क्यों?
इन रहस्यमय मूर्तियों के कारण ही इस जगह का नाम उनाकोटी पड़ा है, जिसका अर्थ होता है करोड़ में एक कम। कई सालों तक ये जगह अज्ञात थी,अभी भी बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते हैं।
उनाकोटी को रहस्यों से भरी है, क्योंकि एक पहाड़ी इलाका है जो दूर-दूर तक घने जंगलों और दलदली इलाकों से भरा है। अब ऐसे में जंगल के बीच में लाखों मूर्तियों का निर्माण कैसे किया गया होगा, क्योंकि इसमें तो सालों लग जाते और पहले तो इस इलाके के आसपास कोई रहता भी नहीं था। यह लंबे समय से शोध का विषय बना हुआ है।

उनाकोटि में दो तरह की मूर्तियों मिलती हैं, एक पत्थरों को काट कर बनाई गईं मूर्तियां और दूसरी पत्थरों पर उकेरी गईं मूर्तियां।जिनमें भगवान शिव, देवी दुर्गा, भगवान विष्णु, और गणेश भगवान आदि की मूर्तियां स्थित है। इस स्थान के मध्य में भगवान शिव के एक विशाल प्रतिमा मौजूद है, जिन्हें उनाकोटेश्वर के नाम से जाना जाता है। भगवान शिव की यह मूर्ति लगभग 30 फीट ऊंची बनी हुई है। इसके अलावा भगवान शिव की विशाल प्रतिमा का साथ दो अन्य मूर्तियां भी मौजूद हैं, जिनमें से एक मां दुर्गा की मूर्ति है। साथ ही यहां तीन नंदी मूर्तियां भी दिखीं हैं। इसके अलावा यहां और भी ढेर सारी मूर्तियां बनी हुई हैं।
इन मूर्तियों के बारे में एक पौराणिक कथा बहुत प्रचलित है।

मान्यता है कि एक बार भगवान शिव समेत एक करोड़ देवी-देवता कहीं जा रहे थे। रात हो जाने की वजह से बाकी के देवी-देवताओं ने शिवजी से उनाकोटी में रूककर विश्राम करने को कहा। शिवजी मान गए, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सूर्योदय से पहले ही सभी को यह स्थान छोड़ देना होगा। लेकिन सूर्योदय के समय केवल भगवान शिव ही जग पाए, बाकी के सारे देवी-देवता सो रहे थे। यह देखकर भगवान शिव क्रोधित हो गए और श्राप देकर सभी को पत्थर का बना दिया। इसी वजह से यहां 99 लाख 99 हजार 999 मूर्तियां हैं, यानी एक करोड़ से एक कम (भगवान शिव को छोड़कर)
यहां हर साल अप्रैल महीने के दौरान अशोकाष्टमी मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं। इसके अलाव यहां जनवरी के महीने में एक और छोटे त्योहार का आयोजन किया जाता है। यह स्थान अब एक प्रसिद्ध पर्यटन गंतव्य बन चुका है। यहां की अद्भुत मूर्तियों को देखने के लिए अब देश-विदेश के लोग आते हैं।

image