Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि मेरी ही तरह जाने कितने ही लोग ऐसे होंगे जिन्होंने 'कोलावरी डी' गीत से पहले कभी धनुष का नाम भी नहीं सुना होगा। वो गीत उस वक्त का सबसे चर्चित, या यूं कहें कि वायरल गीत यूं ही नहीं बन गया था। और वैसे भी ये 'वायरल होना' जैसी संज्ञाएं उस वक्त भारत में नई-नई प्रचलित होना शुरू ही हुई थी। अधिकतर को नहीं पता था कि धनुष रजनीकांत के दामाद हैं। और उसके बाद तो धनुष का जलवा हिंदी बेल्ट में भी ऐसा छाया कि बस क्या ही कहने। धनुष की फिल्म रांझना को हिंदी भाषी दर्शकों को पसंद आई। आज धनुष का जन्मदिन है। आज ही के दिन यानि 28 जुलाई 1983 को धनुष का जन्म हुआ था।
'परमिशन लेकर हाथ पकड़िए। हम मना थोड़ी कर रहे हैं।' बेशक, हुमा कुरैशी ने भी गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 में अपने काम को बखूबी अंजाम दिया था। आज हुमा कुरैशी का जन्मदिन है। आज ही के दिन यानि 28 जुलाई 1986 को दिल्ली में हुमा कुरैशी का जन्म हुआ था। हुमा कुरैशी को जन्मदिन की बधाईयां। #humaqureshi
ये हैं लीला नायडू। पुरानी फिल्मों की बढ़िया जानकारी रखने वाले लोग इन्हें ज़रूर पहचानते होंगे। साल 1954 में इन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। प्रितिष्ठित वॉग मैगज़ीन ने भी इन्हें उस वक्त दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक माना था। साल 1962 में आई फिल्म अनुराधा से इन्होंने अपने फिल्मी सफर का आगाज़ किया था। हालांकि इन्होंने बहुत अधिक फिल्मों में काम नहीं किया था। लेकिन जितनी भी फिल्मों में ये नज़र आई वो फिल्में बहुत क्लासिक थी। जैसे उम्मीद(1962), ये रास्ते हैं प्यार के(1963), घरबार(1963) जो द हाउसहोल्डर नाम से अधिक जानी जाती है। व श्याम बेनेगल की त्रिकाल। आज लीला नायडू जी की पुण्यतिथि है। आज ही के दिन यानि 28 जुलाई 2009 को लीला नायडू जी ने इस दुनिया से विदा ली थी। किस्सा टीवी लीला नायडू जी को नमन करता है।
आज ओमकारा फिल्म को रिलीज़ हुए 17 साल पूरे हो चुके हैं। आज ही के दिन यानि 28 जुलाई 2006 को ओमकारा ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। इस फिल्म का एक बड़ा ही अनोखा किरदार था लंगड़ा त्यागी जिसे सैफ अली खान ने निभाया था। एक वक्त वो भी था जब डायरेक्टर विशाल भारद्वाज इस किरदार को आमिर खान ने कराना चाहते थे। उन्होंने आमिर को ये किरदार सुनाया भी था। आमिर को फिल्म की कहानी और लंगड़ा त्यागी का किरदार बहुत पसंद आया। वो इस किरदार को निभाने के लिए काफी उत्सुक भी हो गए। लेकिन फिर जाने क्यों विशाल भारद्वाज ने आमिर को हटाकर इस किरदार के लिए सैफ को साइन कर लिया। आमिर को विशाल भारद्वाज की ये बाद बहुत बुरी लगी। आमिर और विशाल में काफी बहस भी हुई। दोनों के रिश्ते उस वक्त काफी खराब भी हो गए थे। हालांकि बाद में दोनों ने गिले-शिकवे दूर कर लिए और फिर से अपने संबंध बेहतर कर लिए। #omkara #omkara2006 #lagdatyagi #saifalikhan #vishalbhardwaj #aamirkhan