Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
"GILLS AGRO INDUSTRY pays heartfelt tribute to Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri on their Jayanti. Their enduring legacies of peace and progress inspire us every day. 🇮🇳 .
.
.
.
#gandhishastrijayanti #inspiration #NationBuilding"
#manufacturer #suppliers #exporter #agriculturemachines #gillsagro #gillsagroindustries
SHREE BHAWANI AGRO INDUSTRY fondly remembers the great Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri on their Jayanti. Their principles of simplicity and service to the nation continue to inspire us. 🇮🇳
.
.
.
#gandhishastrijayanti #inspiration #Legacy"
#manufacturer #suppliers #exporter #rotavatorparts #tractorparts #tractorpartsmanufacturer #linchpin #rotavatorblades #shreebhawaniagro #thresher #trollyparts #cultivatorparts #agriculture #savefarmers #protest #manufacturer #agriculturemachines
आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग शुरू की 'मैं मायके चली जाउंगी' की शूटिंग
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली स्टारर 'मैं मायके चली जाउंगी' का निर्देशन शेखा और निर्माता परवीन हैं. दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी जब भी साथ आती है तो पर्दे में धमाल मचाती है. इस जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा जगत में सबसे अच्छी जोड़ियों में से एक माना जाता है. दोनों का किसी भी फिल्म में होना ही उसे हिट होना तय माना जाता है.
"वीर आनन्दसिंह राठौड़ का अनोखा बलिदान"
1680 ई. में मुगल बादशाह औरंगज़ेब मेवाड़ पर हमला करने के लिए राजसमन्द झील किनारे पहुंचा। वह जिस तरह मेवाड़ में तबाही मचाता था, ये सोचकर महाराणा राजसिंह को लगा कि औरंगजेब राजसमन्द झील की पाल तुड़वा देगा।
महाराणा ने अपने राजपूत सर्दारों को अलग-अलग मेवाड़ी फौजी टुकड़ी के साथ राजसमन्द झील पर भेजा। मेवाड़ी फौज रास्ते में ही थी कि तभी बादशाही फौज में शामिल श्यामसिंह ने महाराणा को खत लिखा कि औरंगजेब को राजसमन्द बड़ा पसन्द आया है, इसलिए वह इसकी पाल नहीं तुड़ावेगा।
महाराणा ने सभी सर्दारों के नाम पत्र लिखकर उन्हें फौरन वापिस बुला लिया, लेकिन इसमें वणोल के आनन्दसिंह राठौड़ का नाम लिखना भूल गए।
दूसरे सब सर्दारों ने आनन्दसिंह राठौड़ को भी साथ में लौटने को कहा, तो आनन्दसिंह राठौड़ ने कहा कि "मैं जानता हूं कि मेरा नाम महाराणा सा ने भूल से नहीं लिखा, पर अब मेरा वापिस लौटना संभव नहीं, मैं अपने साथियों समेत यहीं मरूँगा"
नतीजतन आनन्दसिंह राठौड़ 100-200 बहादुर राजपूतों के साथ भिड़ गए हज़ारों मुगलों से और लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। महाराणा राजसिंह ने नौचौकी के दरवाज़े के बाहर आनन्दसिंह राठौड़ की संगमरमर की छतरी बनवाई, जो अब तक मौजूद है।
T & D ELECTRONICS SYSTEM pays tribute to the visionary leaders, Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri, on their Jayanti. Their ideals of peace and progress remain eternally relevant. 🇮🇳
.
.
.
#gandhishastrijayanti #inspiration #NationBuilders"
#tanddlaserlandleveler #lesarlandleveler #landleveler #tdpower #lesarleveler #lesarlandleveler #landleveler #tdpower #lesarleveler