Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
जम्मू-कश्मीर की आयशा अजीज (Ayesha Aziz) साल 2011 में देश की सबसे कम उम्र में स्टूडेंट पायलट का लाइसेंस पाने वाली छात्रा बनी थीं, उस वक्त आयशा 15 साल की थीं. इसके बाद उन्होंने रूस के सोकोल (Sokol) एयरबेस में मिग-29 उड़ाने के लिए ट्रेनिंग ली. फिर आयशा ने बॉम्बे फ्लाइंग क्लब (Bombay Flying Club) से विमानन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और 2017 में उन्हें कमर्शियल पायलट का लाइसेंस मिल गया.
भारत की अल्ट्रा रनर सूफिया सूफी खान के नाम एक नहीं बल्कि चार गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. राजस्थान के अजमेर में जन्मी 36 साल की सूफिया ने 2017 में अपनी नौकरी छोड़कर फुल टाइम अल्ट्रा रनिंग करने का फैसला किया था. जिसके बाद सूफिया खान ने पिछले पांच सालों में चार गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर किए हैं -
➡️ 2019 में कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दौड़ को उन्होने 87 दिन, 2 घंटे, 17 मिनट में पूरा करके गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
➡️ 2021 में 480 किमी लंबे मनाली-लेह राजमार्ग की दौड़ को 6 दिन, 12 घंटे और 6 मिनट में पूरा करके गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
➡️ 2021 में सूफिया ने ‘स्वर्णिम चतुर्भुज’ पर 6,002 किमी. की दूरी 110 दिन, 23 घंटे और 24 मिनट में पूरी कर अपना तीसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
➡️ 2023 में 12 से 13 जनवरी को सूफिया ने 34 घंटे में कतर का एक चक्कर पूरा करके चौथा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
कश्मीर की पहली महिला ताइक्वाडों एथलीट 23 साल की आफरीन हैदर पूरे देश की बेटियों के लिए मिसाल हैं. वह ताइक्वांडो में ऑल इंडिया रैंक 1 होल्डर रह चुकी हैं. इसके अलावा वह दुनिया की 100 महिला ताइक्वांडो एथलीट में भी शामिल हैं. आफरीन का सपना अब पेरिस ओलंपिक में मेडल हासिल करना है. आफरीन ने अपने खेल की शुरूआत 7 साल की उम्र में ही कर दी थी. उन्होने अंतरराष्ट्रीय जी1 और जी2 टूर्नामेंट में पदक जीते हैं और फरवरी 2023 में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता.
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी 3 सितंबर को 33 साल के हो गए हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सहसपुर अलगीनगर गांव में हुआ. इसी गांव में घर के पीछे कब्रिस्तान की खाली जमीन में उन्होने टेनिस बॉल से गेंदबाजी प्रैक्टिस करना शुरु किया था. शमी की सफलता में उनके पिता तौसीफ़ अहमद का बड़ा योगदान रहा है. उनके पिता भी किसी जमाने तेज गेंदबाजी किया करते थे. शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उनके नाम वर्ल्डकप के 11 मैचों में 31 विकेट दर्ज हैं. वह वर्ल्डकप में हैट्रिक बनाने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं.
ज़िम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक ने 49 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस बार उनके निधन की खबर बिल्कुल ठीक है. इससे ठीक 11 दिन पहले उनके निधन को लेकर अफवाह उड़ाई गई थी, जिससे पूर्व दिग्गज ने गुस्सा जताया था.
हीथ स्ट्रीक ने कई बार अपने शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे की जीत दिलाई. स्ट्रीक ने अपने करियर में 65 टेस्ट में 216 और 189 वनडे में 239 विकेट लिए. उनके नाम टेस्ट में 1990 रन औऱ वनडे में 2943 रन दर्ज हैं. स्ट्रीक 2018 में केकेआर के कोच भी रहे. हांलकी, उनके जीवन में एक बुरा मोड़ तब आय़ा जब भ्रष्टाचार विरोधी उल्लंघनों के लिए ICC ने उन पर आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया था.
यूएई के एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल नेयादी (Sultan AlNeyadi) ने इतिहास रच दिया. वह अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय गुज़ारने वाले अरबी नागरिक बन गए हैं. उन्होने अंतरिक्ष में 187 दिन और 7 घंटे गुज़ारे. नेयादी 3 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होने अंतरिक्ष स्टेशन में जीवन के बारे में सोशल मीडिया पर लगातार फोटो और विडियों अपलोड कर दुनियभर में सुर्खियां बटोरीं.
तमिलनाडु की 30 वर्षीय नूर बी की पहचान एक Solo हिजाबी बाईक राइडर के रूप में होती है. वह न्यू साउथ इंडिया की ऐसी पहली महिला हैं जो अकेले ही बाईक से भारत भ्रमण कर चुकी हैं. यही नहीं नूर बी अपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से नेपाल भी घूम चुकी हैं. अब उनका सपना बैंगलोर से मक्का का सफर बाईक से तय करना है. बेंगलुरु में एक आईटी फर्म में नौकरी करने वाली नूर बी ने नवम्बर 2021 में अपनी पहली रोड ट्रिप पर निकली थी. उन्होने महाराष्ट्र, दमन और दीव, गुजरात और राजस्थान को कवर करते हुए दिल्ली तक यात्रा की थी.
भारत ने हॉकी 5s एशियाकप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस पूरे टूर्नामेंट में भारत की जीत में राहिल मोहम्मद ने अहम भूमिका निभाई. उन्होने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 21 गोल किए. राहिल ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच में 2 गोल किए थे. इसके अलावा सेमीफाइनल में मलेशिया के खिलाफ 4 गोल दाग के टीम को जीत दिलाई थी. इसी टूर्नामेंट में उन्होने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 4 गोल जापान के खिलाफ 7 गोल और ओमान के खिलाफ 3 गोल किए थे.
29 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन ने ताशकंद में खेली गई 2023 विश्व चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल हासिल किया. पिछले 10 महीने में हुसामुद्दीन ने राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई चैंपियनशिप और विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक की हैट्रिक बनाई है, इसके अलावा 57 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय खिताब भी जीता है. हुसामुद्दीन अपनी जीत का श्रेय अपनी बेटी के जन्म को देते हैं.