Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
एक दिल के साथ फेफड़े भी जीते है देवासियो। आप राजस्थान की आन बान शान पहचान है।
बाकी की हर जाति ने अपने अस्त्र-शस्त्र वस्त्र बदले हैं। लेकिन आपने कभी अपना परिवेश नहीं बदला अपनी संस्कृति के अनुरूप रहे।
आज भी देवासी कहीं भी दिखते हैं देश-विदेश देखते ही लगते हैं राजस्थानी है।
जय श्री जेतेश्वर भगवान की 🚩
मेरी निजी सलाह...🙏🚩
जो भाई बहिन रामदेवरा जा रहे हैं पैदल बाबा के उन सब से मेरा भी विनम्र आग्रह रहेगा।
बीते दिनों में दो-तीन दुर्घटनाएं हुई ऐसी घटनाओ से दुख होता है।
यदि आप रात के टाइम पैदल यात्रा कर रहे हैं बहुत लंबी दूरी से आते हो रोड़ बिना हम मानते हैं चल नी सकते।
लेकिन जब भी रात को पैदल यात्रा करें तो अपने बाबा की ध्वजा पर या अपने वाहन खुद के कपड़ो पर रिफ्लेक्टिव रेडियम पट्टी लगा के रखे।
जिससे रात के टाइम आने जाने वाले वाहनो के ड्राइवर को आसानी से पता लग सके रोड़ पर कोई आ रहा है जा रहा है।
क्योंकि हमने देखा है रात को एकदम नजदीक जाते हैं तब लगता है कोई आगे जा रहे हैं।
सही लगे तो यह काम जरुर करें मेरी निजी राय सलाह है।
हमेशा दो रोटी की जगह एक रोटी खा लेना नही मिले तो कभी भूखे रह जाना।
मेहनत की कमाई करना भले ही 100 रु आटा पानी वाले मिले।
लेकिन कभी अपराध की दुनिया या दो नंबर के काम करके अपनी जिंदगी खराब मत करना।
मनुष्य जन्म जवानी माता-पिता बीवी बच्चे परिवार किस के भरोसे रहेगा।
यह सब बार-बार नहीं मिलते हैं क्यों चार पैसों के लिए अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हो।