Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
"मायके के जिस घर में मैंने पूरा बचपन निकाला, अब वो बदल चुका था. वहां मेरा कोई कमरा नहीं था"
"आखिरी बार जब उसने तलाक दिया, मैं रिश्ते के साथ-साथ उम्मीद को भी वहीं छोड़ आई"
ससुर से हलाला के बाद पति के पास तो लौट आई, लेकिन अंदर-अंदर सब बदल चुका था. 'पिता-समान-ससुर' अब मुझपर बुरी नीयत रखते. शौहर को उकसाते ताकि फिर से तलाक हो जाए.
ये नौबत दोबारा भी आई. इस बार मुझे देवर से जोड़ दिया गया ताकि घर की इज्जत, घर में ही रहे.
5 महिने होने वाले हैं, एक माँ के ऊपर अपने बच्चे को खोने का दर्द कोई दूसरा नहीं समझ सकता।
नाबालिग हिन्दू लड़की तोमा (Toma) उम्र 16, फुलबाड़ी उपोजिला, जिला दिनाजपुर, बांग्लादेश।
14 मई 2023 को स्कूल से लापता हो गई या कर ली गयी। फुलबाड़ी थाने मे शिकायत दर्ज है पर कोई करवायी नहीं की गई। लड़की का अभी तक कुछ नहीं पता।
लड़की की माँ का पुलिस पर आरोप है कि "पुलिस कुछ नहीं कर रही है। पुलिस ने कहा कि अपनी बेटी को ढूंढने की कोशिश मत करो, वो एक मुस्लिम लड़के के साथ भाग गई है।"
"मैं अपनी बेटी के बिना नहीं रह सकती, मैं उसे वापिस चाहती हू।"
बांग्लादेश और पाकिस्तान मे अल्पसंख्यक हिन्दुओ के साथ सालो से अत्याचार हो रहे है, उनकी जनसंख्या लगातार घटती जा रही है। जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया जाँ रहा है। पर इस पर भारत की सरकार ही कुछ नहीं कर रही दूसरों से तो क्या उम्मीदे रखे।
Human rights की चिंता करने वाले विश्व के सारे संघठन भी हिन्दुओ के ऊपर हो रहे अत्याचार पर चुप रहते हैं।