2 Jahre - übersetzen

मदीना बनी सीकर जिले की प्रथम मुस्लिम महिला सब इंस्पेक्टर
सीकर। ग्राम रोलसाहबसर निवासी कमरुद्दीन मनियार की सुपुत्री मदीना राजस्थान पुलिस की उप निरीक्षक बन गई हैं। पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक़्त महानिदेशक सचिन मित्तल ने गुरुवार रात उप निरीक्षक पुलिस संयुक़्त प्रतियोगी परीक्षा- 2021 में सफल रहे अभ्यर्थियों की प्रथम नियुक्ति सूची जारी कर दी। इसमे मदीना का नाम भी शामिल हैं। बता दें कि मदीना वर्ष 2013 में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल चुनी गई थी, इसके बाद वर्ष 2017 में वह गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित होकर हैड कांस्टेबल पद पर नियुक्त हुई। तत्पश्चात वर्तमान में सीकर शहर कोतवाली में तैनात थी, इस दौरान उन्होंने उप निरीक्षक पुलिस संयुक़्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 में भाग लिया, जिसमे सफल होकर इन्होंने अपने माता पिता, परिवारजन, गांव और जिले का नाम रोशन किया हैं। मदीना की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर सीकर शहर के लोगों ने खुशी जाहिर कर उन्हें बधाई दी है।

image
2 Jahre - übersetzen

बहन अलवीरा ख़ान D/o महबूब खान (निवासी जसवंतगढ़) को वालीबॉल स्कूल स्टेट चैंपियनशिप (अंडर-17 गर्ल्स) में राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई ।

image
2 Jahre - übersetzen

सीकर जिले की #पहली_मुस्लिम_महिला_मदीना_बानो के #सब_इंस्पेक्टर बनने पर फतेहपुर रोड स्थित नॉर्थ चौकी मे थानाधिकारी हिदायत अली के सानिध्य में मदीना बानो के सम्मान में एक छोटा सा समारोह‌ का प्रोग्राम रखा गया जिसमे शहर के काफी गणमान्य लोग शामिल हुए और मदीना बानो को उनकी इस उपलब्धि पर मुबारकबाद दी और बेहतर मुस्तकबिल के लिए दुआएं दी । 🤲

image
2 Jahre - übersetzen

बड़े भाई अमजद खान कसनाऊ को राजस्थान कायमखानी महासभा का कार्यवाहक अध्यक्ष बनने पर दिल की गहराइयों से बहुत बहुत बधाई । उम्मीद है कि आप हमारी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे । इंशा अल्लाह ।

image
2 Jahre - übersetzen

जानिये उस व्यक्ति को, जिसने "मिशन रानीगंज" की कथा को प्रेरित किया!

image
2 Jahre - übersetzen

कोविड और भारत विरोधियों के विरुद्ध वैज्ञानिकों की विजय को समर्पित एक मार्मिक चित्रण!

image
2 Jahre - übersetzen

जिला बागपत गांव जोहड़ी के लाडले बेटे अखिल श्योराण ने दिलाया भारत को गोल्ड मेडल 🇮🇳🎖️✨

अखिल ने अपने दो अन्य साथियों ऐश्वर्या एवं स्वप्निल के साथ मिलकर पुराने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा और नया कीर्तिमान रच कर भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया।

image
2 Jahre - übersetzen

जाट जाटनी की दमदार जोड़ी 💪

image
2 Jahre - übersetzen

क्रिकेटर्स और एक्टर्स के बोझ तले दबे मेरे इंडियन लोगो किरण बालियान ये नाम याद रखना।
किरण बालियान ने 72 वर्ष बाद इंडिया को एशियन खेलो के शॉर्ट पुट इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। असल हीरोइज्म देश को दो। बनावटी और एडवरटाइजिंग की न्यूरो मार्केटिंग से बाहर निकलकर हार्ड वर्क और प्राउड के सही मूल्यों को महत्व देना शुरू करो।
प्राउड लाड़ो 💪
अपनी औलादो के लिए टारगेट सेट करो। निगरानी रखो। दोस्ताना व्यवहार रखो। हिम्मत बढ़ाओ मेहनत कराओ। इस डीएनए में इतनी ताकत है कि ये अपने आप कामयाबी की ऊंचाइयों को छू लेगा।
बुजुर्गो ने जो जेनेटिक चेन बनाई है इसकी ताकत यही है कि आप हर उस क्षेत्र में कामयाब होते है जहां पूरे समर्पण और बेहतरीन माइंडसेट के साथ मेहनत करते है।
वास्तविक जट्ट

image

यह बहुमुखी जड़ी बूटी हमारे ग्रामीण इलाकों में बहुत आम है, और फिर भी बहुत कम लोग जानते हैं कि यह एक मानव की जान बचा सकती है
पहली टिप्पणी चेक करें

image