Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
विनेश फोगाट को एशियन गेम्स के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली है, जबकि उन्होंने पिछले एक साल से प्रैक्टिस भी नहीं की है. पिछले साल जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मैंने गोल्ड जीता था और मैं ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं. विनेश के बारे में क्या खास है जो उन्हें भेजा जा रहा है.
#asiangames #asiangames2023 #vineshphogat #wrestling #bajrangpunia #antimpanghal
राम रामेति रामेति, रमे रामे मनोरमे ।
सहस्रनाम तत्तुल्यं, रामनाम वरानने ॥
इस मंत्र को श्री राम तारक मंत्र भी कहा जाता है। और इसका जाप, सम्पूर्ण विष्णु सहस्त्रनाम या विष्णु के 1000 नामों के जाप के समतुल्य है। यह मंत्र श्री राम रक्षा स्तोत्रम् के नाम से भी जाना जाता है।
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम ....
काफी लंबे वक्त से गोविंदा अपने भांजे से नाराज चल रहे हैं। इसे लेकर बीच बीच में कई तरह की खबरें और अफवाहें दोनों ही आती रहती हैं। हालांकि अब कृष्णा अभिषेक ने अपने एक पोस्ट में अपने मामा गोविंदा को टैग करने के बाद सभी को चौंका दिया है। अब कृष्णा अभिषेक ने इस बारे में खुलासा किया है। कृष्णा ने कहा है कि वे अपने मामा के साथ रिश्ते सुधारना चाहते हैं। कृष्णा ने कहा है कि वे अपनी माँ से काफी ज्यादा प्यार करते हैं
प्रयागराज में रह रहें सतीश को आज बाबूजी का फोन आया था। बोल रहे थे "अब हमारी सामर्थ्य नहीं कि तुमको घर से पइसा भेज सकें। अब कर्ज भी किससे लूं कोई देने को तैयार भी तो नहीं।"
सतीश ने भारी मन से बोला "और एक महीना रूक जाइए बाबूजी अगले महीना ही ssc की परीक्षा है। इस बार तैयारी भी अच्छी है। परीक्षा से पहले यदि घर चला गया तो घर पर पढ़ नहीं पाएंगे और सारी तैयारी चौपट हो जाएगी। इतने दिनों से जब भेज ही रहें हैं तो किसी तरह से बस एक महीने का और भेज दीजिए।"
बात किसी तरह सतीश की माई तक पहुंच गई। माई ने तुरंत सतीश को फोन लगाया और बोली "तु चिंता मत करिहअ लाल इ बार बाबूजी ना भेजिहे त हम भेज देब ।
सतीश का एक बार मन हुआ कि पूछ लूं "कि माई तुम कहां से रूपया भेजबु ?" लेकिन सहम गया। और उनके दिलो-दिमाग में ये प्रश्न कोंधने लगा आखिरकार माई कहां से रूपया भेजेगी? माई अपनी गहना तो....... नहीं.. नहीं... नहीं। माई ऐसा नहीं करेंगी।
सतीस को का मालूम माई कुछु कर देगी लाल के लिये 🙏🙏
बस सरकार को दिखाई नही देता माई और भाई का ये त्याग