image

image

image
2 Jahre - übersetzen

जय श्री हनुमान जी

image

image
2 Jahre - übersetzen

🔰विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा💫💫💫

image

image
2 Jahre - übersetzen

15 वीं ब्रिक्स एसएमआईटी 2023
#brics #brics+ #johansbergsa
#ndbbank #indai #china #russia
#southafrica #brazilianwax

image
2 Jahre - übersetzen

कुछ लोगों में अविश्वास की जड़े इतनी गहरी होती हैं कि दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ साथ ईश्वर पर भी अविश्वास करते नज़र आते हैं। नास्तिक होना अलग बात हैं और आस्तिक लोगों की आस्तिकता पर प्रश्नचिन्ह लगाना बहुत अलग बात हैं।
वो ईश्वर हैं, किसी के साइंस टीचर नहीं जो उन्हें अपनी योग्यता को साबित करना पड़ेगा!
कभी शिवलिंग को दूध क्यों चढ़ाया, तो कभी भंडारे का आयोजन क्यों किया तो कभी भव्य पंडालों में भक्ति प्रवचन की सार्थकता पर प्रश्नचिन्ह लगाने लगते हैं।
ईश्वर की तस्वीर या विग्रह घर मे रखने से, उनकी पूजा करने से मानसिक शांति और सम्बल मिलता हैं! भाग्य के लिखे को कोई नहीं बदल सकता... ईश्वर का नाम दुःख की बारिश भले न रोक सके पर अपनी छतरी जरूर बन जाता हैं, जो भीषण बारिश में भी आपको भीगने नहीं देंगे।
भाई ईश्वर से तो कम से कम ग्यारंटी की आस न लगाएं...ग्यारंटी मांगने वालों के चक्कर मे ही खम्बे से नरसिंह अवतार को प्रकट होना पड़ा था!
बाकी तो...

2 Jahre - übersetzen

मुझे जीवन मे कभी कोई स्केच बनाना नहीं आया। स्कूल के दिनों में बहन से मिन्नत कर कर के, उसके सारे काम करने के एवज में उससे डायग्राम्स बनवाती थी...एग्जाम में भी अमीबा के अलावा कोई डायग्राम बनाया नहीं।
मुझ जैसी बन्दी ने कल साढ़े तीन घण्टे के परिश्रम के बाद आखिरकार यह बनाया 😐!
मेहंदी वाली से 100 नखरे कर के बनवाई गई परफेक्ट मेहंदी से इतर आज यह मुज्सम्मा देखकर मुझको मुझपर प्राउड फील हो रहा...😑😑
वैसे मेहंदी रची अच्छी है...आफ्टर ऑल मेहंदी तो मेहंदी है रंग लाएगी❤️

image