Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
गदर 2 के छप्पर फाड़ हिट होने के अवसर पर धर्मेंद्र ने एक बार फिर अपनी व्यथा प्रकट करते हुए कहा कि बॉलीवुड ने उनके और उनके परिवार के काम को कभी नहीं सराहा और न ही इज्जत दी।
उन्होंने कहा मुझे मेरे काम की वजह से कभी याद नहीं किया जाता।
अपनी बेहतरीन फिल्म सत्यकाम के बारे में कहा कि मुझे तब भी अवार्ड नही मिला था।
उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार हमारे चाहने वाले फैंस की वजह से बॉलीवुड में टिका हुआ है।
उन्होंने कहा हमें मार्केटिंग करना नही आता।
लहरें, news को भी धर्मेंद्र ने बताया कि वे जिंदगी में ज्यादा नहीं चाहते थे, उनकी इच्छा थी कि एक फिएट कार और एक फ्लैट मिल जाए तो बहुत है।
Times now से साभार।
चंद्रयान-3 के चांद के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग के बाद ISRO अब सूर्य पर जाने की तैयारी में जुट गया है। चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद पीएम मोदी ने बुधवार शाम को जोहान्सबर्ग से इसकी घोषणा की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहान्सबर्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि ISRO जल्द ही सूर्य के अध्ययन और उसकी विस्तृत जानकारी के लिए ‘आदित्य एल-1’ मिशन लॉन्च करने जा रहा है। उन्होंने मिशन वीनस को भी ISRO के लक्ष्यों में से एक बताया।