Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है। आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणामस्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेलीं और अपनी जान गंवाई।
'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अवसर पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि!
इस क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
मुम्बई में संघर्ष आसान नही था, इसलिए घर खर्च के लिए आप एक रेस्टोरेंट में फर्श सफाई का काम करने लगी, इस ही रेस्टोरेंट में मोना ईरानी का आना जाना था, कुछ ही समय में मोना ईरानी ओर आपकी गहरी दोस्ती हो गई, मोना ने हर मौके पर आर्थिक सहायता भी की,यहाँ तक कि कई बार आपके घर का किराया तक भरा, दोस्ती अब ओर प्रगाढ़ हो चुकी थी तो मोना ईरानी ने ऑफर दिया कि क्यों नही तुम मेरे ही घर पर चलकर रहो, आपने ये ऑफर स्वीकारा ओर झोला लेकर ईरानी परिवार के साथ रहने लगी, मोना ईरानी एक अच्छी दोस्त को घर पर पाकर बहुत खुश थी,
गृहप्रवेश या किसी भी खुशी में हम लोग सत्यनारायण की कथा करवाते हैं, किंतु ईरानी होने के कारण इस आयोजन का ना कर पाना ही उनके दारुण दुख का कारण बना ।।
और फिर बाद में सुनने को आया आप उनके ही पति को हड़प लिए और वह बेचारी बेघर हो गई.
हिंदू मान्यता के अनुसार, कैलाश मानसरोवर पर्वत को भगवान् शिवजी का निवास स्थान माना जाता है! मगर आज तक कोई भी मनुष्य कैलाश मानसरोवर पर्वत पर चढ़ नहीं सका है!
एक विदेशी ने पहली पहली बार "गूगल अर्थ" द्वारा कैलाश मानसरोवर पर्वत का वीडियो बनाया है, जिसमें बहुत ही अविश्वसनीय और विचित्र दृश्य देखने को मिले हैं और उसका विवरण सुनकर आप आश्चर्यचकित हो जायेंगे!
प्रवक्ता ने वीडियो में बताया है कि विश्व में अभी तक किसी को भी नहीं पता था कि कैलाश मानसरोवर पर्वत पर पत्थर की मूर्तियां बनी हुई हैं, जो 250 फुट ऊंची हैं! जी हां, 250 फुट ऊंची! यह बहुत ही विस्मय और आश्चर्य की बात है कि वह इतनी ऊंची मूर्तियां किसने और कैसे बनाई होंगी.? जबकि कैलाश मानसरोवर पर्वत करोड़ों साल पुराना है!
जय हो भोले बाबा की...🙏🚩🙏