Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
Real Estate Leads with PPC Advertising | #advertising real estate ads #real estate ad #ppc advertising ad network
*🙏आपका दिन शुभ हो🙏*
*☀️ #दैनिक_नैतिक_प्रभात - 2023/419☀️*
*09 सितम्बर 2023 (शनिवार)*
#बाल_कहानी- #लोमड़ी_और_कुत्ता
----------------------
👉
एक जंगल में एक लोमड़ी रहती थी। उसके दो बच्चे थे। वह बूढ़ी हो रही थी, इसलिए वह अपने बच्चों को खाना ढूँढ़कर नहीं खिला पा रही थी।
एक दिन उसने अपने घर के पास एक कुत्ते को देखा। वह कुत्ते के पास गयी और कहा कि-, "क्या तुमने ऐसा वृक्ष देखा, जिसमें फल लगे हों? मेरे दो बच्चे हैं। वे भूखे हैं।" कुत्ता जंगली था। उसने सोचा कि इसे मारकर इसके दोनों बच्चों को खा जाऊँगा।। कुत्ते ने 'हाँ' कह दिया। लोमड़ी कुत्ते के साथ जाने लगी। तभी रास्ते में एक हिरन मिली और बोली-, "तुम इस जंगली कुत्ते के साथ कहाँ जा रही हो?" लोमड़ी बोली-, "यह कुत्ता जंगली नहीं है। यह मेरे घर के आस-पास ही रहता है।" हिरन ने धीरे से फिर कहा कि-, "यह कुत्ता जंगली है। इसके साथ मत जाओ!" लोमड़ी बोली-, "मैं ये कैसे मान लूँ कि यह कुत्ता जंगली है?" हिरन ने कहा कि-, "मत मानो, पछताओगी!"
"मुझे अपने बच्चों का पेट पालना है।" यह कहते हुए लोमड़ी कुत्ते के साथ चली गयी।
चलते-चलते एक नदी मिली।
तभी कुत्ते ने कहा कि-, "तुम थक गई होगी, मैं तुम्हारे लिए पानी लाता हूँ।" यह कहकर कुत्ते ने लोमड़ी को पीछे से धक्का दिया। लोमड़ी पानी में गिर पड़ी। उसी समय नदी के उस पार छिपे हिरन ने उसे किसी तरह नदी से बाहर निकाला। लोमड़ी को धक्का देकर जाते देख हिरन समझ गयी कि कुछ दाल में काला है। उसने लोमड़ी द्वारा जब सारी बातें सुनी तो वह तुरन्त उसे लेकर लोमड़ी के निवास स्थान पर पहुँची। वहाँ जाकर उन्होंने देखा कि कुत्ता उसके बच्चों को बाहर बुला रहा था कि-, "बच्चों! तुम्हारी माँ नदी में गिर पड़ी है और वह तुम सबको बुला रही है।" उसी समय लोमड़ी के बच्चे गुफा से बाहर आये और कुत्ता उन पर झपटने ही वाला था कि हिरन और लोमड़ी ने कुत्ते को दोनों ओर से दबोच लिया और उसके हाथ-पैर तोड़कर उसे अधमरी अवस्था में छोड़ दिया। लोमड़ी ने हिरन से क्षमा माँगी और भविष्य में किसी पर अचानक विश्वास न करने की कसम खायी।
#संस्कार_सन्देश
हमें किसी को बिना अच्छी तरह से जाने-समझे उस पर अचानक विश्वास नहीं करना चाहिए।