Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
चुंडावत मांगी (निशानी) सैनाणी
सिर काट दे दियो क्षत्राणि!
हाड़ी रानी हाड़ा वंश की राजकुमारी सहल कंवर सलूम्बर के युवा सामन्त रतनसिंह चुंडावत की नवविवाहिता पत्नी थी।
रतनसिंह चुंडावत मेवाड़ के महाराणा राजसिंह सिसोदिया का सामंत था। महाराणा राजसिंह का विवाह चारूमति से होने वाला था, उसी समय औरंगजेब अपनी सेना लेकर मेवाड़ की ओर बढ़ा।
विवाह होने तक मुगल सेना को रोकने की जिम्मेदारी नवविवाहित राव रतनसिंह चुंडावत ने ली। जब वह युद्ध के मैदान में जा रहा था तो जाते हुए अपनी पत्नी की याद सताने लगी। चूंडावत ने अपने सेवक को भेजकर रानी से सैनाणी (निशानी) लाने को कहा ताकि युद्ध के मैदान में उसकी याद न सताएं। रानी ने सोचा कि मेरी यादों के कारण वे अपना कर्तव्य पूरा नहीं कर पायेंगे। अतः मैं कर्त्तव्य में बाधक क्यों बनूं।
चूंडावत की भुजाएं फड़क उठी। और शत्रुदल पर टूट पड़ा। हाड़ा सरदार के मोह के सारे बंधन टूट चुके थे। वह शत्रु पर टूट पड़ा।
इतना अप्रतिम शौर्य दिखाया था कि उसकी मिसाल मिलना बड़ा कठिन है जीवन की आखिरी सांस तक वह लंड़ता रहा।
राव रतनसिंह युद्ध में विजयी रहा लेकिन वीरगति को प्राप्त हुआ।
हाड़ी रानी ने सेवक के हाथ से तलवार लेकर अपना सिर काट डाला। सेवक ने रानी का कटा सिर थाल में रखा और चूंडावत को भेंट किया
एक वीर माँ के जीवन संघर्ष की कहानी 🍃💯🌺😊
#सुप्रीति_सिंह हुगली जिले के राजबलहाट की रहने वाली हैं। गणित में परास्नातक. अत्यंत गरीबी में शिक्षा. पिताजी रिक्शा चलाते थे. परिवार में सास-ससुर और एक बेटा और एक बेटी हैं। परिवार के लिए दो मुट्ठी भोजन जुटाने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है। सुप्रीति सिंह फ्लिपकार्ट कंपनी से जुड़कर ऑर्डर किया हुआ सामान घर-घर पहुंचाती हैं।
आजकल लड़कियां भी लड़कों की तरह पारिवारिक जिम्मेदारियां उठा रही हैं। समान अधिकार और समान जिम्मेदारियाँ। आपको सलाम. 🙏
साथ ही इस बहन ने अपने पारिवारिक खर्च से मिले पैसों से आस-पड़ोस के गरीब अनाथ बच्चों के लिए कपड़े भी खरीदे. दिनभर काम करने के बाद थके शरीर के साथ लौटने के बाद रात में खाना बनाते हैं और इलाके के गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाते हैं। ऐसी वीरांगना माँ के शब्द इस समाज के हृदय में जगमगा दें।
तुम अच्छे रहोगे आपकी यह लड़ाई किससे है? ये है बंगाल की छवि..